जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की जीत के लिए जान झोंक रखी है. लेकिन बल्लेबाजों की नाकामी के चलते उनकी मेहनत पर बार-बार पानी फिर रहा है. इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में 53.2 ओवर फेंके. यह पहली बार है जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इतने ओवर डाले हैं. उन्होंने इस मुकाबले में नौ विकेट लिए और भारत को बार-बार वापसी कराई लेकिन बल्लेबाज और दूसरे गेंदबाजों से मदद नहीं मिलने की वजह से नतीजा विपरीत गया. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चौथा टेस्ट हारने के बाद माना कि जसप्रीत बुमराह के साथ ज्यादती हो रही है. उन्हें जितनी बॉलिंग करनी चाहिए उससे ज्यादा करनी पड़ रही है.
रोहित शर्मा बोले वे बुमराह की परवाह करते हैं
बुमराह वर्तमान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में 12.83 की औसत से 30 विकेट लिए हैं. वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बाकी के भारतीय गेंदबाज इस सीरीज में 41.33 की औसत से 36 विकेट ही ले पाए हैं. बुमराह ने ब्रिस्बेन और मेलबर्न दोनों टेस्ट में पांच-पांच विकेट चटकाए. रोहित से पूछा गया कि क्या बुमराह ज्यादा बॉलिंग कर रहे हैं तो उन्होंने कहा,
हां, यह जोखिम है. ईमानदारी से कहूं तो उसने काफी ओवर फेंके हैं. इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन कहूंगा कि हरेक टेस्ट मैच जो हम खेलते हैं उसमें हम ध्यान रखते हैं. सभी गेंदबाजों के वर्कलोड का ध्यान रखते हैं. लेकिन अगर कोई इतनी शानदार फॉर्म में होगा तो आप चाहेंगे कि जितना ज्यादा हो सके फायदा लिया जाए. हम बुमराह के साथ यही कर रहे हैं. लेकिन एक समय आता है जहां आपको पीछे हटना पड़ता है और आराम देना होता है. इसलिए हम बहुत सतर्क हैं. मैं उससे बात करता हूं, पूछता हूं कि कैसा लग रहा है. मैं ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं.
रोहित ने सिराज-आकाश का किया बचाव
रोहित ने भारत के बाकी तेज गेंदबाजों का भी बचाव किया. उन्होंने कहा, 'देखिए आकाश दीप (5 विकेट), मोहम्मद सिराज (16 विकेट) हमारे मुख्य सीमर्स हैं. दुर्भाग्य है कि उनके विकेट कॉलम में ज्यादा कुछ नहीं दिख रहा. सिराज पूरे दिल से बॉलिंग कर रहा है. मुझे नहीं लगता कि वह कुछ और कर सकता है. विकेट कॉलम नहीं बताता है कि वह कितनी अच्छी बॉलिंग कर रहा है. ऐसा ही आकाश के साथ है. ब्रिस्बेन और यहां दोनों मैच में उसने कमाल की बॉलिंग की.'
- 'मानसिक रूप से परेशान हूं', रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट गंवाने के बाद बताई मन की पीड़ा, कहा- बहुत सारी चीजें हैं जो...
- यशस्वी जायसवाल इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बड़बड़ाने से हुए परेशान, लाइव मैच में मारने की कोशिश की, स्टीव स्मिथ का चौंकाने वाला दावा