Jasprit Bumrah vs Australia: जसप्रीत बुमराह बने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स के काल, 3 का करियर खत्म किया, दो टीम से हो गए बाहर

Jasprit Bumrah vs Australia: जसप्रीत बुमराह बने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स के काल, 3 का करियर खत्म किया, दो टीम से हो गए बाहर
India's bowler Jasprit Bumrah celebrates taking six wickets at the end of Day 3 of third Test against Australia

Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने 15 बार ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को आउट किया है.

ऑस्ट्रेलिया ने जसप्रीत बुमराह के सामने टेस्ट में आठ अलग-अलग ओपनिंग जोड़ियां अपनाई हैं.

जसप्रीत बुमराह की ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स के सामने विकेट लेने की औसत 14.13 की है.

जसप्रीत बुमराह का जादू बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के सिर चढ़कर बोल रहा है. यह तेज गेंदबाज तीन टेस्ट में अभी तक 21 विकेट ले चुका है जो दोनों टीमों की ओर से सर्वाधिक है. अब मेलबर्न में भी वे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे. लेकिन जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स के लिए सबसे बड़ी मुसीबत साबित हुए हैं. उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट खेले हैं और वे 15 बार ओपनर्स को आउट कर चुके हैं. उनकी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स के सामने विकेट लेने की औसत 14.13 की है और इकॉनमी 2.22 की. 

ऑस्ट्रेलिया ने बुमराह के सामने टेस्ट में आठ अलग-अलग ओपनिंग जोड़ियां अपनाई हैं. इस दौरान आठ खिलाड़ियों ने ओपन किया है. इनमें से तीन का करियर बुमराह के सामने नाकाम रहने के बाद खत्म हो गया. एरॉन फिंच, जो बर्न्स और मैथ्यू वेड के नाम इनमें आते हैं. बुमराह के सामने नाकाम रहने के बाद इनमें से कोई भी अगला टेस्ट नहीं खेल पाया. वहीं मार्कस हैरिस और नाथन मैक्स्वीनी टीम से बाहर हो गए. हैरिस बुमराह के सामने फ्लॉप रहने के बाद से केवल चार टेस्ट खेल सके हैं और दो साल से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हैं. वहीं मैक्स्वीनी हाल ही में बुमराह की वजह से बाहर जाने वाले लेटेस्ट ऑस्ट्रेलियाई ओपनर हैं. वे पांच में से चार पारियों में बुमराह के शिकार बने थे.

जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा बार इन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को किया आउट

 

बुमराह ने जो 10 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के सामने खेले हैं उनमें सबसे ज्यादा चार-चार बार उस्मान ख्वाजा और मैक्स्वीनी को आउट किया. दो-दो बार हैरिस, फिंच और बर्न्स उनके शिकार बने. एक बार उन्होंने वेड को आउट किया. डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की ऐसे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर रहे जो बुमराह के सामने घरेलू टेस्ट में आउट नहीं हुए. ये दोनों ही अब संन्यास ले चुके हैं. पुकोवस्की को लगातार कन्कशन के चलते क्रिकेट छोड़ना पड़ा.

अब सैम कॉन्सटास करेंगे बुमराह का सामना

 

बुमराह का सामना करने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स में अब केवल उस्मान ख्वाजा ही बचे हैं. अगर वे मेलबर्न में भी नाकाम रहते हैं तब उनके लिए भी दरवाजे बंद हो सकते हैं. वहीं सैम कॉनस्टास पहली बार बुमराह का सामना करेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट में उन्हें ख्वाजा के साथ ओपनर बनाया है.