KL Rahul, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से एडिलेड के मैदान में पिंक बॉल से खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के खेमे में ओपनिंग करने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. पर्थ टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल ओपनिंग में काफी सेट नजर आए थे. इसके बाद पिंक बॉल के अभ्यास मैच में भी राहुल ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला. जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करने आए थे. अब एडिलेड टेस्ट मैच से पहले राहुल के ओपनिंग करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बेबाक जवाब दिया.
केएल राहुल ने ओपनिंग पर क्या कहा ?
पिंक बॉल और डे नाईट टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में केएल राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा,
मैं किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार हूं और बस टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रहना चाहता हूं. मैं हर एक नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं और मैदान में जाकर बैटिंग करना चाहता हूं.
जायसवाल के साथ राहुल ने निभाई थी 201 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
केएल राहुल के इस बयान से साफ़ हैं कि अगर रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट मैच में ओपनिंग करने आते हैं तो भी उनपर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है. राहुल ने पर्थ टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए पहली पारी में 26 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग में 201 रनों की साझेदारी निभाई थी, इस दौरान राहुल ने 77 रन की पारी खेली थी. जबकि जायसवाल ने 161 रनों की पारी से मैच का पासा पलट दिया था. जिससे जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. अब रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान ये फैसला काफी कठिन रहने वाला है कि वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं या फिर राहुल को ओपनिंग के लिए बरकरार रखते हैं.
ये भी पढ़ें: