मिचेल स्‍टार्क को पहली गेंद पर चौका मारने के बाद उतरा केएल राहुल का मुंह, गाबा टेस्‍ट के तीसरे दिन 15वें ओवर में क्‍या हुआ?

मिचेल स्‍टार्क को पहली गेंद पर चौका मारने के बाद उतरा केएल राहुल का मुंह, गाबा टेस्‍ट के तीसरे दिन 15वें ओवर में क्‍या हुआ?
मिचेल स्‍टार्क की गेंद पर बाउंड्री लगाते केएल राहुल

Highlights:

केएल राहुल अकेले क्रीज पर टिके रहे

राहुल को छोड़कर भारत का टॉप ऑर्डर फेल

गाबा टेस्‍ट में टीम इंडिया की हालत खराब है. ऑस्‍ट्रेलिया के पहली पारी में 445 रन बनाने के बाद टीम इंडिया ने 44 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए. यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत बुरी तरह से फ्लॉप रहे. जहां एक छोर से धुरंधर क्रीज छोड़कर पवेलियन लौट गए. वहीं दूसरे छोर पर केएल राहुल टिकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्‍होंने दूसरे सेशन में 30 रन बनाए. इस दौरान भारतीय ओपनर ने ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क की गेंद पर चौका लगाया, जिसके बाद उनका मुंह उतर गया. स्‍टार्क को चौका मारने के बाद राहुल काफी निराश नजर आए. दरअसल उनकी निराशा की वजह कुछ और है. 

ऑस्‍ट्रेलिया को पहली पारी में 445 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया बैटिंग के लिए उतरी. जायसवाल और राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की. जायसवाल ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर भारतीय पारी  की शुरुआत की, मगर अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए. उनके पवेलियन लौटने के बाद शुभमन गिल राहुल का साथ देने के लिए क्रीज पर आए, मगर तीसरे ओवर की पहली गेंद पर स्टार्क ने उन्‍हें भी मार्श के हाथों कैच आउट करा दिया.

कोहली भी नहीं दे पाए राहुल का साथ

गिल के बाद कोहली भी राहुल का साथ नहीं दे पाए और जॉश हेजलवुड के 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद पंत बैटिंग के लिए क्रीज पर आ ही रहे थे, कि वो उतनी ही तेजी से वापस लौट गए. बारिश के चलते खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और इसी दौरान लंच ब्रेक भी ले लिया गया. बारिश रुकने के बाद खेल फिर शुरू हुआ, मगर भारतीय पारी के 10वें ओवर के दौरान बारिश के चलते खेल को फिर रोकना पड़ गया. करीब 45 मिनट के इंतजार के साथ खेल शुरू हुआ और कुछ देर बाद ही पैट कमिंस ने पंत का शिकार करके टीम इंडिया को 44 रन पर चौथा झटका दे दिया. जिससे केएल राहुल भी निराश नजर आए.  

क्‍यों मायूस हो गए राहुल?

कमिंस का ओवर खत्‍म होने के बाद 15वें ओवर में अटैक पर स्‍टार्क आए और फिर उनका स्‍वागत राहुल ने चौका लगाकर किया, मगर इस चौके के बाद राहुल ने तुरंत निराश चेहरा बना लिया. जिसकी वजह बारिश थी. इस गेंद के बाद बारिश की वजह से मैच को फिर रोकना पड़ा और सभी प्‍लेयर्स को मैदान से बाहर जाना पड़ा. बारिश की वजह से बार बार खेल रुकने की वजह से केएल राहुल मायूस हो गए. राहुल लय में आने लगे थे. विकेट गिरने के बावजूद वो संभलकर खेल रहे थे, मगर बार  बार खेल रुकने से उनकी लय भी प्रभावित हो रही है, जिससे वो निराश नजर आए. बारिश के चलते खेल रुकने के बाद काफी इंतजार किया, जिसके बाद टी ब्रेक लिया गया, मगर टी ब्रेक के बाद भी बारिश जारी रही. 

ये भी पढ़ें- 

NZ vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स ने बीच मैच छोड़ दिया मैदान, हैमिल्‍टन टेस्‍ट के दौरान इंग्‍लैंड को मिली डराने वाली खबर, जानें पूरा मामला

NZ vs ENG: केन विलियमसन ने ठोका टेस्‍ट करियर का 33वां शतक, इंग्‍लैंड के खिलाफ छक्‍के से पूरे किए 100 रन, स्‍टीव स्मिथ की बराबरी की

'धोनी से सीखकर कोहली को संन्यास लेना चाहिए', 5 साल से ऑफ स्टंप पर OUT होने वाले विराट को फैंस ने लताड़ा, लंदन लौटने की रखी मांग