KL Rahul, IND vs AUS : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल इस साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होकर बाहर हो गए थे. इसके बाद राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी की. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के बाद उनको बेंच पर बिठा दिया गया. लेकिन राहुल ने फिर से मजबूत वापसी करते हुए अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के ओपनिंग स्लॉट पर दवा पेश कर दिया है. ऐसे में राहुल को टीम इंडिया के मैनजेमेंट ने कब बताया और वो कैसे दोबारा ओपनर बने, इसको लेकर ड्रेसिंग रूम की बात शेयर की है.
केएल राहुल ने बताई अंदर की बात
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर छह दिसंबर से होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले केएल राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
जब मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बैठा था. उस समय ही मुझे बता दिया गया था कि आपको ओपनिंग में भेजा जा सकता है. इसलिए मैं तबसे तैयार था और फिर ऑस्ट्रेलिया में आकर इंडिया-ए के साथ मैच खेला. जिससे मुझे काफी मदद मिली और अब प्रैक्टिस मैच भी खेला है तो मैं पूरी तरह से तैयार हूं.
राहुल से जब आगे एडिलेड टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के होने पर भी ओपनिंग या मिडिल ऑर्डर में खेलने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा,
मैं किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार हूं और बस टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रहना चाहता हूं. मैं हर एक नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं और मैदान में जाकर बैटिंग करना चाहता हूं.
सीरीज जीत की तरफ बढ़ना चाहेगी टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने पर्थ के मैदान में 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. जिससे टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है और वह पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज करके सीरीज जीत की तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी. भारत को अगर अगले साल होने वाले WTC फाइनल में बिना किसी अन्य टीम पर निर्भर रहते हुए जगह बनानी है तो इस दौरे को 4-0 से अपने नाम करना होगा. अन्यथा कोई भी रिजल्ट आने पर टीम इंडिया को अन्य टीमों के नतीजे भी देखने होंगे.
ये भी पढ़ें: