केएल राहुल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के हार के बाद ब्रेक लेने का फैसला लिया है. उन्होंने बीते दिनों टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद फैसला लिया है. बीते दिनों ही ऑस्टेलिया ने भारत को हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती. ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के इंतजार के बाद इस ट्रॉफी पर कब्जा किया. इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली है. वहीं भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना टूट गया.ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज में मिली हार से टीम इंडिया काफी निराश है. प्लेयर्स भी हार से दुखी हैं.इस बीच केएल राहुल को लेकर बड़ी खबर आई है.
स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट के अनुसार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद वो अब केएल राहुल ब्रेक लेंगे. वो वडोदरा में होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट दौर में कर्नाटक के लिए भी नहीं खेल पाएंगे. राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैच खेले थे और ऐसा समझा जा रहा है कि वो ब्रेक लेंगे. 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में वो खेलेंगे या नहीं, इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा.
राहुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की 10 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने दो फिफ्टी लगाई थी. पर्थ में उन्होंने 26, 77 रन बनाए. एडिलेड में 37, 7 रन बनाए. ब्रिस्बेन में 84 और नॉटआउट 4 रन की पारी खेली. मेलबर्न में उन्होंने पहली पारी में 24 रन बनाए तो दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे. जबकि सिडनी टेस्ट में वो चार और 13 रन ही बना पाए थे.
जल्द ही पिता बनने वाले है राहुल
राहुल श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का हिस्सा थे और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू वनडे सीरीज में भी उन्हें मौका मिल सकता है. फिलहाल वो ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे से लौटने के बाद परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहेंगे. राहुल ने पिछले साल नवंबर में ऐलान किया था कि उनकी जिंदगी में साल 2025 में नन्हा मेहमान आने वाला है. उनकी पत्नी अथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: