ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद से टीम इंडिया की काफी आलोचना हो रही है. भारत ने 1-3 से सीरीज गंवा दी है. इस हार ने हर किसी को काफी निराश कर दिया है, मगर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की हार से ज्यादा दर्दनाक न्यूजीलैंड के हाथों घर में मिली हार है.वर्ल्ड चैंपियन ऑलराउंडर युवराज का मानना है कि न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर सूपड़ा साफ होना भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हार से भी बड़ी असफलता है.
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया को पिछले कुछ महीने टेस्ट क्रिकेट में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. इतिहास में पहली बार टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई. इसके बाद उसे पांच मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से उसकी धरती पर 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.
न्यूजीलैंड से मिली हार ज्यादा दर्दनाक
इन दोनों हार के लिए काफी हद तक टीम की बल्लेबाजी विशेषकर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब प्रदर्शन जिम्मेदार रहा. दोनों ही सीरीज में कोहली और रोहित का बल्ला नहीं चल पाया. युवराज ने पीटीआई से कहा-
मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड से हारना अधिक पीड़ादायक है, क्योंकि वे घरेलू मैदान पर 3-0 से हार गए. आप जानते हैं, यह स्वीकार नहीं है. इसे (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की हार) तब भी स्वीकार किया जा सकता है, क्योंकि आप ऑस्ट्रेलिया में दो बार इस जीत चुके हैं और इस बार आपको हार का सामना करना पड़ा.
भारत की 2011 विश्व कप जीत के हीरो युवराज ने कहा-
मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया पिछले कई सालों से बेहद मजबूत टीम रही है.
युवराज ने विराट और रोहित का भी सपोर्ट किया. उन्होंने कहना है कि दोनों की अतीत की उपलब्धियों को देखते ही उनकी आलोचना करना गलत है. उन्होंने कहा कि लोग भूल जाते है कि उन दोनों ने अतीत में क्या हासिल किया है.
ये भी पढ़ें-