यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाने से काफी निराश हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज गंवाने के बाद सोशल मीडिया पर पहला रिएक्शन दिया. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि इस हार से उनका दिल टूट हुआ है. वो काफी निराश हैं. उनकी इस पोस्ट पर भारत को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने भारतीय स्टार के लिए जो किया, उसके बाद उनकी तारीफ हो रही है.
टीम इंडिया को 1-3 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी. साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का मौका भी गंवा दिया. यशस्वी का पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा था. उन्होंने इस दौरे पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. यशस्वी ने 43.44 की औसत से 391 रन बनाए. वो इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 161 रन की शतकीय पारी खेली थी जिससे भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की थी. उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए.
इसके बाद भारतीय स्टार ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करके लिखा कि वो उन्हें इस दौरे से काफी कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने कहा-
मैंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी कुछ सीखा.किस्मत खराब थी जो नतीजा हमारी उम्मीदों के हिसाब से नहीं रहा, लेकिन हम मजबूती से वापसी करेंगे. आपका सपोर्ट हमारे लिए सबकुछ है.
उनकी इस पोस्ट पर ऑस्ट्रेलिया ओपनर उस्मान ख्वाजा ने रिएक्ट किया. उन्होंने जायसवाल की तारीफ की और उनका उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा-
भाई, आपके काम से प्यार है.

इस कमेंट को लेकर ख्वाजा की काफी तारीफ हो रही है. इस पूरी सीरीज में जायसवाल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 0,161, 0, 24, 4, 4*,82,84, 10, 22 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सिडनी में छह विकेट से जीत दर्ज करने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली. ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया.
ये भी पढ़ें
- Champions Trophy में नया बवाल! अफगानिस्तान से मैच नहीं खेले इंग्लैंड क्रिकेट टीम! ब्रिटिश सांसदों ने छेड़ा अभियान
- यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारने के बाद तोड़ी चुप्पी, टूटे दिल से कहा- किस्मत खराब थी जो...
- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बड़ी खबर, कमिंस-हेड समेत सात प्लेयर्स को मिला आराम, तो स्मिथ-लाबुशेन समेत इन खिलाड़ियों को खेलने होंगे BBL मैच