यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद टूटे तो उस्‍मान ख्‍वाजा ने किया दिल जीतने वाला काम, जानें भारतीय स्‍टार के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने क्‍या किया?

यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद टूटे तो उस्‍मान ख्‍वाजा ने किया दिल जीतने वाला काम, जानें भारतीय स्‍टार के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने क्‍या किया?
यशस्‍वी जायसवाल और उस्‍मान ख्‍वाजा

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे जयादा रन बनाए.

वो पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर गए थे.

उन्‍होंने पांच टेस्‍ट मैचों में 43.44 की औसत से 391 रन बनाए.

यशस्‍वी जायसवाल टीम इंडिया के बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी गंवाने से काफी निराश हैं. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों  की सीरीज गंवाने के बाद सोशल मीडिया पर पहला रिएक्‍शन दिया. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि इस हार से उनका दिल टूट हुआ है. वो काफी निराश हैं. उनकी इस पोस्‍ट पर भारत को हराने वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के स्‍टार खिलाड़ी उस्‍मान ख्‍वाजा ने भी रिएक्‍ट किया. उन्‍होंने भारतीय स्‍टार के लिए जो किया, उसके बाद उनकी तारीफ हो रही है.

टीम इंडिया को 1-3 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी. साथ ही वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने  का मौका भी गंवा दिया. यशस्वी का पहला ऑस्ट्रेलियाई  दौरा था. उन्‍होंने इस दौरे पर भारत के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाए. यशस्‍वी ने 43.44 की औसत से 391 रन बनाए. वो इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे. उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 161 रन की शतकीय पारी खेली थी जिससे भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की थी. उन्‍होंने दो अर्धशतक भी लगाए. 

इसके बाद भारतीय स्‍टार ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करके लिखा कि वो उन्‍हें इस दौरे से काफी कुछ सीखने को मिला है. उन्‍होंने कहा-

मैंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी कुछ सीखा.किस्मत खराब थी जो नतीजा हमारी उम्मीदों के हिसाब से नहीं रहा, लेकिन हम मजबूती से वापसी करेंगे. आपका सपोर्ट हमारे लिए सबकुछ है.

 


उनकी इस पोस्‍ट पर ऑस्‍ट्रेलिया ओपनर उस्‍मान ख्‍वाजा ने रिएक्‍ट किया. उन्‍होंने जायसवाल की तारीफ की और उनका उत्‍साह बढ़ाया. उन्‍होंने कमेंट करते हुए लिखा-

ये भी पढ़ें