IND vs AUS: मयंक यादव एक सीरीज बाद ही टीम इंडिया से हो गए बाहर, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दौरे पर इस वजह से नहीं मिला मौका

IND vs AUS: मयंक यादव एक सीरीज बाद ही टीम इंडिया से हो गए बाहर, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दौरे पर इस वजह से नहीं मिला मौका

Highlights:

मयंक यादव ने बांग्लादेश टी20 सीरीज से डेब्यू किया था.

मयंक यादव आईपीएल 2024 से अपनी पेस के जरिए चर्चा में आए थे.

उभरते हुए तेज गेंदबाज मयंक यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट और साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज खेलने जाने वाली भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. रोहित शर्मा की कप्तानी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 18 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान हुआ है. यह टीम पांच टेस्ट खेलने जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में होगा. वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 स्क्वॉड चुनी गई और इसमें 15 खिलाड़ी चुने गए हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच 8 नवंबर से खेला जाएगा. मयंक यादव ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. 

मयंक को टीम इंडिया के आगामी दौरों के लिए नहीं चुने जाने पर बीसीसीआई ने बताया कि वे चोटिल हैं. हालांकि यह नहीं बताया गया कि उन्हें कौनसी चोट है. उन्हें बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजे जाने की जानकारी भी नहीं दी गई. जबकि रियान पराग जिन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 स्क्वॉड में जगह नहीं मिली उनके बारे में बताया गया है कि वे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जा रहे हैं. पराग के कंधे में चोट है. मयंक ने तीन टी20 मैच में चार विकेट लिए हैं. इस दौरान 6.91 की इकॉनमी रही है. उन्होंने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए छाप छोड़ी थी. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में खिलाने की मांग हो रही थी

रोहित ने मयंक को ऑस्ट्रेलिया ले जाने की कही थी बात

 

मयंक को हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम के साथ ट्रेवल रिजर्व के तौर पर रखा गया था. रोहित शर्मा ने सीरीज से पहले कहा था कि वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. लेकिन अब चोट की वजह से उनका बाहर होना बड़ा झटका है.


भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.


साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय स्‍क्वॉड

 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्‍नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल.