IND vs AUS: मिचेल स्टार्क को भारत सीरीज में इस खिलाड़ी के नहीं होने की सताई चिंता, बोले- हमारी टीम का पूरा मामला बदल जाएगा

IND vs AUS: मिचेल स्टार्क को भारत सीरीज में इस खिलाड़ी के नहीं होने की सताई चिंता, बोले- हमारी टीम का पूरा मामला बदल जाएगा
Mitchell Starc (Getty)

Story Highlights:

कैमरन ग्रीन की पीठ में चोट है और इसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी होगी.

कैमरन ग्रीन कम से कम छह महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में पांच टेस्ट की सीरीज में आमने-सामने होंगे. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के नहीं खेल पाने को लेकर चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि इस खिलाड़ी के नहीं होने से उनकी टीम की बॉलिंग का मामला बदल जाएगा. इससे स्पिनर नाथन लॉयन का वर्कलोड भी बढ़ जाएगा. ग्रीन की पीठ में चोट है और इसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी होगी. ऐसे में वह छह महीनों तक कम से कम नहीं खेल पाएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा.

स्टार्क बोले- लायन को करनी होगी ज्यादा बॉलिंग

 

स्टार्क ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया के सामने ऐसी स्थिति आई है. उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह से नया मामला नहीं है. हम पहले भी ऐसी सीरीज खेल चुके हैं जहां हमारे पास ऑलराउंडर नहीं था. हमें वर्कलोड देखना होगा और गैज (नाथन लायन) को थोड़ा ज्यादा बॉलिंग करनी होगी. कुछ सालों से यही मानसिकता है.' 

'टेस्ट मैचों का अंतराल रहेगा अहम'

 

स्टार्क ने कहा कि भारत से सीरीज के दौरान टेस्ट मैचों के बीच में अंतराल के दिन गेंदबाजों के लिए काफी अहम रहेंगे. उन्होंने बताया, 'पहले व दूसरे और तीसरे व चौथे टेस्ट के बीच काफी अंतराल है. इसका असर हो सकता है. हमें नहीं पता कि विकेट कैसे होंगे, हमें नहीं पता कि हम कितने सफल या असफल रहेंगे. सीरीज शुरू होने से पहले कई फैक्टर्स हैं जो दिखाई देते हैं. लेकिन ऐसा समय होता है जब आप पांच टेस्ट की मेहनत महसूस होती है.'