मोहम्मद शमी ने चोट को लेकर मचे हो-हल्ले पर मीडिया को घेरा, बोले- थोड़े-थोड़े में इतना हो गया कि...

मोहम्मद शमी ने चोट को लेकर मचे हो-हल्ले पर मीडिया को घेरा, बोले- थोड़े-थोड़े में इतना हो गया कि...
मोहम्‍मद शमी भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए

Highlights:

मोहम्मद शमी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में खेले थे.

मोहम्मद शमी भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के बाद अभिषेक नायर को बॉलिंग करते हुए नज़र आए थे.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट और सर्जरी की वजह से एक साल से क्रिकेट से दूर हैं. वे आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में खेले थे. अब उनकी वापसी की बात हो रही है. हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि वे किस सीरीज से टीम इंडिया में वापस आएंगे. मोहम्मद शमी ने पिछले दिनों अपनी चोट के फिर से उभरने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी और मीडिया को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि वह पहले से बेहतर हैं और केवल सावधानी की वजह से एक सप्ताह का ब्रेक लिया था जिस पर काफी बातें हो गईं. शमी भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के बाद अभिषेक नायर को बॉलिंग करते हुए नज़र आए थे. इस दौरान उन्होंने घुटने पर काफी पट्टियां बांध रखी थी.

शमी ने गुरुग्राम में एक इवेंट में स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए चोट और रिकवरी के सवाल पर कहा, 'अभी तो बहुत ठीक हूं. एक सप्ताह के लिए मैं रुका था. मुझे भी डर रहता है कि ऑपरेशन वाला पैर है तो कुछ हो न जाए. मेरे फ्रंट फुट पर लोड ज्यादा रहता है तो उस पर मुझे दिक्कत नहीं चाहिए. उस वजह से हम थोड़ा पीछे हटे थे. थोड़े-थोड़े में इतना हो गया कि बंदे को कम था और मार्केट में ज्यादा था. मैं चाहता हूं कि चीजें इतनी ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जानकारी पुष्ट होनी चाहिए. रोहित (शर्मा) ने हमसे पूछकर बताया. वह कप्तान है तो उसे वास्तविकता पता होनी चाहिए. वह हमने उसे बताई. अभी तक तो बॉलिंग करते हुए दो सप्ताह हो गए और कोई दिक्कत नहीं हुई.'

रोहित ने मोहम्मद शमी के लिए क्या कहा था

 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड से हार के बाद शमी के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि अभी शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने का फैसला करना मुश्किल है. उसके घुटने में सूजन आई थी. इस वजह से वह पिछड़ गया और उसे दोबारा से शुरुआत करनी पड़ी. वह एनसीए में डॉक्टर्स और फिजियो के साथ काम कर रहा है. टीम पूरी तरह से फिट शमी को ही ऑस्ट्रेलिया लेकर जाएगी. उनके पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी. शमी ने कहा कि उम्मीद है कि वह इस दौरे से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलकर लय हासिल करना चाहेंगे. अगर वे यहां खेलकर जाएंगे तो बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.