फिटनेस दिक्कतों के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में न खेलने वाले स्टार भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट के बाद नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा गया. गिल की गैरमौजूदगी में, सरफराज खान को तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और मुंबई के इस बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 150 रन बनाकर अपनी सेलेक्शन को सही साबित किया.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी गिल के बारे में पॉजिटिव चीजें कहीं और कहा कि 25 साल का दाएं हाथ का बल्लेबाज इस समय ठीक लग रहा है. चेतेश्वर पुजारा की जगह टेस्ट में भारत के नंबर 3 बल्लेबाज के रूप में शामिल हुए गिल ने 2024 में अब तक खेले गए आठ टेस्ट मैचों में तीन शतक बनाए हैं. टीम में उनकी वापसी से भारत की बल्लेबाजी यूनिट को मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें: