बड़ी खबर: टीम इंडिया का घातक गेंदबाज चोट के चलते मेलबर्न और सिडनी टेस्ट नहीं खेल सकेगा, रोहित शर्मा को तगड़ा झटका

बड़ी खबर: टीम इंडिया का घातक गेंदबाज चोट के चलते मेलबर्न और सिडनी टेस्ट नहीं खेल सकेगा, रोहित शर्मा को तगड़ा झटका
राष्ट्रगान के दौरान रोहित, बुमराह और विराट

Highlights:

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे हैं

शमी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं

BCCI की मेडिकल टीम ने साफ कर दिया वो अंतिम दो टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे

भारत को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच बुरी खबर मिली है. टीम इंडिया का स्टार गेंदबाज सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर हो चुका है. हम मोहम्मद शमी की बात कर रहे हैं. कहा जा रहा था कि मोहम्मद शमी फिट होकर टीम में शामिल हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. इसके लिए उन्होंने डोमेस्टिक मैच भी खेलने शुरू कर दिए थे. लेकिन बीसीसीआई ने अपनी लेटेस्ट अपडेट में ये साफ कर दिया कि शमी की चोट अब तक पूरी तरह रिकवर नहीं हुई है जिसके चलते वो आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे और सीरीज से बाहर हैं. 

मेडिकल टीम ने लिया फैसला

बीसीसीआई ने ऑफिशियल हैंडल पर ये जानकारी दी और कहा कि हमारी मेडिकल टीम तेज गेंदबाज के साथ काम कर रही थी. हम चाहते थे कि वो पूरी तरह दाहिने एड़ी की सर्जरी के बाद रिकवर हो जाएं और इसमें वो कामयाब भी रहे. लेकिन इसके बाद उनके लेफ्ट घुटने ने दिक्कत देनी शुरू कर दी. वर्कलोड के चलते उनके घुटने में सूजन है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो लंबे समय से गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में वर्तमान में उनकी मेडिकल जांच से पता चला कि उन्हें अभी ठीक होने में और समय लगेगा. ऐसे में आखिरी दो मैचों के लिए वो फिट नहीं हैं. 

बता दें कि मोहम्मद शमी का वर्कलोड काफी ज्यादा बढ़ गया था और यही कारण है कि उनके घुटने पर इसका असर पड़ा. शमी ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में 43 ओवर फेंके थे. इस दौरान ये मैच मध्यप्रदेश के खिलाफ था. इसके अलावा उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टॉफी में भी बंगाल के लिए कुल 9 मैच खेले थे. शमी ने इसलिए भी लगातार गेंदबाजी की क्योंकि वो खुद को बीजीटी के लिए फिट करना चाहते थे. 

रिकवरी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में ले पाएंगे हिस्सा

बता दें कि शमी अब मेडिकल स्टाफ के नेतृत्व में अपनी चोट पर काम करेंगे. ये सबकुछ बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में होगा. वो विजय हजारे ट्रॉफी के आगे के मैचों में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं ये सबकुछ उनकी रिकवरी पर निर्भर करेगा. मोहम्मद शमी को विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मुकाबले से इसलिए आराम दिया गया था क्योंकि वो पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए थे.

ये भी पढ़ें: 

कोहली ने 72 और पंड्या ने खेली 80 रन की धमाकेदार पारी, टीम का स्कोर पहुंचाया 400 पार

भारतीय ओपनर ने 218 गेंदों में ठोक डाला तिहरा शतक, थोक में लगाए चौके-छक्के, 7 गेंदबाज मिलकर भी नहीं कर सके आउट

वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे ने बरपाया कहर, पापा की तरह बुना ऑफ स्पिन का जाल, पांच विकेट लेकर टीम को दिलाई बड़ी बढ़त