Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का आखिरकार हुआ ऐलान, जानिए कब, कहां और किस वक्त खेले जाएंगे सभी मुकाबले

Champions Trophy 2025 Schedule:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का आखिरकार हुआ ऐलान, जानिए कब, कहां और किस वक्त खेले जाएंगे सभी मुकाबले
मैदान पर एंट्री करती भारत और पाकिस्तान की टीमें

Highlights:

Champions Trophy 2025 Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया है

भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को होगी

पहला सेमीफाइनल दुबई और दूसरा पाकिस्तान के लाहौर में होगा

Champions Trophy 2025 Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. पीसीबी और बीसीसीआई के बीच महीनों तक हाइब्रिड मॉडल को लेकर चली जंग में भारत को जीत मिली और अंत में आईसीसी ने ये फैसला किया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी. यानी की भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा जबकि अन्य टीमें पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेलेंगी. इस बीच अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचती है तो भी ये मुकाबले दुबई में ही खेले जाएंगे. हालांकि शेड्यूल के अनुसार पहला सेमीफाइनल दुबई और दूसरा पाकिस्तान में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को दुबई में होगी. 

23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे और यह पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे . पाकिस्तान में, रावलपिंडी, लाहौर और कराची तीन जगह है जहां टूर्नामेंट खेला जाएगा. पाकिस्तान में हर जगह पर तीन-तीन ग्रुप गेम खेले जाएंगे, जिसमें लाहौर दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा.

लाहौर 9 मार्च को फाइनल की मेजबानी भी करेगा, जब तक कि भारत क्वालीफाई नहीं कर लेता, ऐसी स्थिति में यह दुबई में खेला जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व दिन होंगे.

भारत से जुड़े तीन ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा. पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में ग्रुप ए टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. दुबई लेग की शुरुआत अगले दिन भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले से होगी.

कौन किस ग्रुप में शामिल

ग्रुप बी की शुरुआत 21 फरवरी को होगी, जिसमें अफगानिस्तान का मुकाबला कराची में साउथ अफ्रीका से होगा. इसके बाद शनिवार (22 फरवरी) को लाहौर में प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा, जिसके बाद सबसे बड़ा मुकाबला पाकिस्तान-भारत का होगा. 

टूर्नामेंट के ग्रुप ए में मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी धारक और मेजबान पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में क्रिकेट विश्व कप 2023 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

ये है पूरा शेड्यूल

ग्रुप्स

ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश

ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी कार्यक्रम:

19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान

20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई

21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान

22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान

23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान

25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान

26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान

27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान

28 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान

1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान

2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च, सेमीफाइनल 1, दुबई

5 मार्च, सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान

9 मार्च, फाइनल, लाहौर (जब तक कि भारत क्वालीफ़ाई नहीं कर लेता, तब यह दुबई में खेला जाएगा)

10 मार्च, रिज़र्व डे

*सभी मैच डे- नाइट होंगे

चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी आयोजन 2017 में हुआ था, जब पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था. यह अगले साल पाकिस्तान में आयोजित होने वाला है और इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान सहित आठ टीमें हिस्सा लेंगी. बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी इस बड़े आयोजन के लिए श्रीलंका को सह-मेजबान के रूप में पसंद करता है. हालांकि, लॉजिस्टिक कारणों से चलते श्रीलंका की बजाय अब मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे.

भारत और पाकिस्तान भविष्य के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलेंगे

इसके अलावा साल 2024-27 साइकिल में भारत और पाकिस्तान के जितने भी मैच होंगे और दोनों देशों में से जो भी इसकी मेजबानी करेगा उससे उलट टीम न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. यानी की अगर भविष्य में कोई टूर्नामेंट होता है और भारत को उसकी मेजबानी मिलती है तो पाकिस्तान की टीम न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मैच खेलेगी. ये पुरुष और महिला क्रिकेट टीम दोनों के लिए लागू होती है. बता दें कि आईसीसी वीमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत के पास है. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका के पास है. 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा-यशस्‍वी और केएल राहुल समेत 5 खिलाड़ी चोटिल, बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया को एक के बाद एक लग रहे झटके

विराट कोहली ने ढूंढ लिया है अपनी कमजोरी का इलाज, मेलबर्न टेस्ट से पहले कर डाली 'स्‍पेशल डिमांड', अब ऑस्‍ट्रेलिया की खैर नहीं, Video