Mohammed Shami : शमी की 360 दिन बाद मैदान में वापसी रही फीकी, छोटे भाई के सामने नहीं मिला एक भी विकेट, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत की बढ़ी टेंशन!

Mohammed Shami : शमी की 360 दिन बाद मैदान में वापसी रही फीकी, छोटे भाई के सामने नहीं मिला एक भी विकेट, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत की बढ़ी टेंशन!
टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद शमी

Story Highlights:

Mohammed Shami : मोहम्मद शमी को नहीं मिला एक भी विकेट

Mohammed Shami : शमी की वापस रही फीकी

Mohammed Shami, IND vs AUS : गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच की तैयारियों में व्यस्त है. वहीं टेस्ट टीम इंडिया में वापसी को पिछल एक साल से बेताब रहने वाले मोहम्मद शमी की क्रिकेट के मैदान में वापसी काफी फीकी रही. पिछले साल 19 नवंबर के दिन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मैच खेलने के बाद से शमी चोटिल चल रहे थे. अब 360 दिन बाद जब मैदान में उतरे तो उनको छोटे भाई मोहम्मद कैफ के सामने तेज गेंदबाजी करते हुए एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. जिससे भारत की ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले उनको टीम में शामिल करने की टेंशन और बढ़ गई है. 

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वापसी करना चाहेंगे शमी 


वहीं मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच की बात करें तो बंगाल की टीम पहले दिन पहली पारी में 228 पर सिमट गई थी. एमपी के लिए चार-चार विकेट आर्यन पांडेय और कुलवंत खजरोलिया ने झटके. जबकि इसके जवाब में एमपी की टीम ने पहले दिन के अंत तक एक विकेट पर 103 रन बना लिए थे. शमी की बात करें तो वह इस मैच में अपनी फिटनेस साबित करके टेस्ट टीम इंडिया को ज्वाइन करना चाहेंगे. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेलना है. जबकि इसके बाद चार टेस्ट मैच और खेले जाएंगे. ऐसे में शमी जल्द ही अपनी फिटनेस साबित करके टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. शमी भारत के लिए अभी तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें