IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने ICC से सजा मिलने पर तोड़ी चुप्पी, दो लाइन के जवाब से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को किया खामोश

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने ICC से सजा मिलने पर तोड़ी चुप्पी, दो लाइन के जवाब से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को किया खामोश
मोहम्‍मद

Highlights:

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड में एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन कहासुनी हुई थी.

मोहम्मद सिराज को मैच फीस में 20 फीसदी की कटौती और एक डिमेरिट पॉइंट की सजा मिली है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से तीसरा टेस्ट खेलेंगे.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एडिलेड टेस्ट में ट्रेविस हेड से कहासुनी पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से दी गई सजा पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मैच फीस में 20 फीसदी की कटौती और एक डिमेरिट पॉइंट मिलने को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. सिराज को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान इस सजा की वजह से होगा. सिराज और हेड के बीच एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन जुबानी जंग हुई थी. हालांकि बाद में दोनों इस मामले को सुलझाते हुए दिखे थे. लेकिन मैच रेफरी ने दोनों को मैदान पर गलत बर्ताव का दोषी पाया. हेड की मैच फीस नहीं काटी गई. उन्हें केवल एक डिमेरिट पॉइंट मिला. हालांकि दोनों बैन से बच गए और 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलेंगे.

भारतीय टीम जब एडिलेड में प्रैक्टिस कर रही थी तब 10 दिसंबर को सिराज से आईसीसी के फैसले के बारे में पूछा गया. भारतीय बॉलर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के सवाल पर केवल दो लाइन का जवाब दिया. उनसे जब इस फैसले पर प्रतिक्रिया मांगी गई तब उन्होंने कहा, 'सब ठीक है यार.' जब आगे पूछा गया कि क्या वे नाखुश हैं तो सिराज बोले, 'मैं अब जिम जा रहा हूं.'  हालांकि सिराज ने 10 दिसंबर को प्रैक्टिस नहीं की. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी अभ्यास नहीं किया. उनकी फिटनेस पर सवालिया निशान लगा हुआ है.

सिराज-हेड की भिड़ंत कब हुई?

 

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट की जीत के दौरान दूसरे दिन हेड और सिराज के बीच कुछ समय के लिए नोक झोंक हुई थी. हेड ने सिराज की गेंद पर आउट होने से पहले 141 गेंद में 140 रन की शानदार पारी खेली थी. सिराज ने हेड को आक्रामक विदाई दी थी जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हुई थी. इस घटना के बाद भारतीय खिलाड़ी को एडिलेड में दर्शकों से हूटिंग का सामना करना पड़ा था.सिराज और हेड दोनों एडिलेड टेस्ट के बाद गले मिले थे. इसके जरिए दोनों ने मैच के दौरान हुए विवाद को सुलझाया.