भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया में अपने आक्रामक रवैये के चलते निशाने पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ ही वहां के पूर्व क्रिकेटर्स भी भारतीय तेज गेंदबाज पर हमलावर हैं. मीडिया में सिराज को लगातार विलेन कहा जा रहा है तो एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ी आईसीसी से मांग कर रहे हैं कि उन्हें सजा दी जाए. मोहम्मद सिराज एडिलेड टेस्ट में ट्रेविस हेड से भिड़ंत के बाद से निशाने पर आए हैं. उन्हें दर्शकों की बूइंग भी झेलनी पड़ी है. समझा जाता है कि हेड से कहासुनी को लेकर उन पर आईसीसी कार्रवाई कर सकती है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को भी सजा मिल सकती है.
मोहम्मद सिराज को 'सेलेब्रेपील' पर घेरा
ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व क्रिकेटर सिराज को दूसरी वजह से सजा देने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह बिना अंपायर से पूछे ही एलबीडब्ल्यू या विकेट के पीछे कैच की अपील पर जश्न मनाते हुए दौड़ने लगते हैं. वे अंपायर की तरफ देखकर अपील नहीं करते हैं. इसके तहत पर्थ टेस्ट में हेड और एडिलेड में मार्नस लाबुशेन के खिलाफ अपील के उदाहरण दिए जा रहे हैं. इन दोनों ही मौकों पर सिराज जश्न भरी अपील करते हुए अपने साथियों की तरफ दौड़ गए. उन्होंने अंपायर की तरफ नहीं देखा. अपील ठुकराए जाने पर भारतीय टीम ने डीआरएस भी नहीं लिया.
पोटिंग-क्लार्क बोले- सिराज को दो सजा
Channel 7 पर कमेंट्री कर रहे एलिस्टर निकोलसन ने सिराज के बारे में कहा, 'सिराज अपील को लेकर अंपायर का सम्मान नहीं कर रहे हैं.'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा,