Siraj-Head Controversy : मोहम्मद सिराज को ट्रेविस हेड से पंगा लेना पड़ा भारी! ICC ने कड़ी सजा के लिए बुलाया, मंडराया बैन का खतरा!

Siraj-Head Controversy : मोहम्मद सिराज को ट्रेविस हेड से पंगा लेना पड़ा भारी! ICC ने कड़ी सजा के लिए बुलाया, मंडराया बैन का खतरा!
Mohammed Siraj and Travis Head in frame

Highlights:

Siraj-Head Controversy : सिराज और ट्रेविस हेड के बीच मचा हंगामा

Siraj-Head Controversy : सिराज और ट्रेविस हेड के बीच मचा हंगामा

Siraj-Head Controversy : सिराज और ट्रेविस हेड के बीच मचा हंगामा

Siraj-Head Controversy : एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को जहां ऑस्ट्रेलिया के सामने 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच विवाद इस मैच का आकर्षण बन गया. सिराज ने जैसे ही एडिलेड में ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच पंगा हो गया. जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो सफाई देने आए हेड को सिराज ने गलत बताया. जिसके बाद अब आईसीसी जल्द ही दोनों खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन ले सकती है. 

सिराज और हेड के बीच क्या हुआ ?

दरअसल, एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन सिराज ने 140 रन बनाकर खेलने वाले ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया और जश्न मनाने लगे. इसके बाद ट्रेविस हेड फिर सिराज को कुछ कहते नजर आए तो सिराज ने भी आंख दिखाते हुए हेड को पवेलियन की तरफ जाने का इशारा कर दिया. जिससे ये मामला मैदान में इसी पल समाप्त हो गया था. 

ट्रेविस हेड पर लगा झूठ बोलने का आरोप 

ट्रेविस हेड जब दूसरे दिन की प्रेस कांफ्रेंस में आए तो उन्होंने कहा कि कोई गाली नहीं दी थी बल्कि कहा था कि वेल बॉल. जबकि सिराज ने हेड को झूठा बताया और कहा कि टेलीविजन पर सभी देख सकते हैं कि उन्होंने क्या कहा था. जिसके बाद से मामला और तूल पकड़ता नजर आया. 

आईसीसी लगा सकती है दोनों खिलाड़ियों पर बैन 

अब टेलीग्राफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ सिराज और हेड के खिलाफ आईसीसी कड़ा एक्शन ले सकती है. आईसीसी अब मैच के दौरान इस तरह की हरकत करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी. जिससे इन दोनों खिलाड़ियों और किसी तरह के बैन का खतरा तो नहीं है. लेकिन हां मैच फीस के रूप में कुछ जुर्माना जरूर चुकाना पड़ सकता है. इसके अलावा डिमेरिट अंक भी दिया जा सकता है. आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों का पक्ष सुनने के लिए उनको बुलाया भी है. हालांकि आईसीसी की तरफ से कोई भी आधिकारी जानकारी सामने  नहीं आई हैं. 

सिराज-हेड की लड़ाई समाप्त 

वहीं एडिलेड मैच के तीसरे दिन जब सिराज बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में गए दोनों खिलाड़ी आपस में काफी बीचीत करते नजर आए. जिसके बाद से माना जा रहा है  कि दोनों खिलाड़ियों के बीच सुलह हो गई है और वह इस विआद को पीछे छोड़कर आगे बढ़ चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : IPL 2025 सीजन में KKR की कप्तानी करने के लिए तैयार अय्यर, कहा - मैं हमेशा लीडर बनना...

रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में हार के बाद अब भारतीय फैंस को बनाया निशाना, दे डाला दिल तोड़ने वाला बयान, कहा- मैं नहीं चाहता कि ये लोग आकर...