बड़ी खबर : IPL 2025 सीजन में KKR की कप्तानी करने के लिए तैयार अय्यर, कहा - मैं हमेशा लीडर बनना...

बड़ी खबर : IPL 2025 सीजन में KKR की कप्तानी करने के लिए तैयार अय्यर, कहा - मैं हमेशा लीडर बनना...
आईपीएल मैच जीतने के बाद वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर

Highlights:

Venkatesh Iyer, KKR : वेंकटेश अय्यर कप्तानी के लिए तैयार

Venkatesh Iyer, KKR : 23.75 करोड़ में बिके वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer, KKR : वेंकटेश अय्यर हमेशा से लीडर बनना चाहते हैं

Venkatesh Iyer, KKR : इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश अय्यर के लिए तिजोरी खोलकर पैसा लुटाया. केकेआर की टीम अपने इस धाकड़ खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर सकी थी. जिनपर नीलामी के दौरान सब कुछ दांव पर लगा दिया. अब श्रेयस अय्यर के कोलकाता नाइट राइडर्स से अलग होने के बाद उनकी फ्रेंचाइजी के सामने आगामी सीजन के लिए नया कप्तान खोजना भी चैलेंज बन गया है. जिसके लिए नीलामी में 23.75 करोड़ की रकम पाने वाले वेंकटेश अय्यर पूरी तरह से तैयार हैं और उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है. 

अय्यर और रहाणे में रेस 


केकेआर की टीम ने नीलामी के दौरान भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भी शामिल किया है. इसके बाद से तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि आईपीएल के आगामी सीजन में रहाणे केकेआर की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन इसके लिए नीलामी में मोटी रकम पाने वाले वेंकटेश अय्यर का नाम भी रेस में शामिल हैं. 

कप्तानी के लिए तैयार वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर से जब इंडियन एक्सप्रेस में हुई बातचीत में केकेआर की कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

मैं हमेशा से जिस भी टीम में जाता हूं तो वहां पर लीडरशिप का रोल भी अदा करना चाहता हूं. फिर चाहें यो मध्य प्रदेश हो, आईपीएल की टीम हो या फिर टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना. लीडर होने के नाते आप अपने विचारों और सुझावों के साथ योगदान देना चाहते हैं. इसके लिए आपको कप्तानी के टैग की जरूरत नहीं है. इसलिए हमेशा मैं ड्रेसिंग रूम में लीडर बनना चाहता हूं. अगर मुझे कप्तान बनाते हैं तो ऐसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. अब देखते हैं कि आगे मेरे लिए उनके पास क्या प्लान है. 


साल 2021 से KKR में शामिल अय्यर 


वेंकटेश अय्यर की बात करें तो वह साल 2021 से केकेआर की टीम का हिस्सा हैं और अभी तक किसी अन्य फ्रेंचाइजी से एक भी आईपीएल मैच नहीं खेले हैं. तेज गेंदबाजी के साथ तूफानी बैटिंग करने वाले अय्यर अभी तक 51 आईपीएल मैचों में 1326 रन पर तीन विकेट ले चुके हैं. अय्यर पिछले साल 2024 सीजन में केकेआर की टीम के साथ आईपीएल चैंपियन भी बने थे. इसलिए केकेआर की टीम आगामी सीजन के लिए श्रेयस अय्यर के बाद अब वेंकटेश अय्यर को अपना नया कप्तान भी बना सकती है. 

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में हार के बाद अब भारतीय फैंस को बनाया निशाना, दे डाला दिल तोड़ने वाला बयान, कहा- मैं नहीं चाहता कि ये लोग आकर...

एडिलेड जीतने के बाद Mohamme Siraj-Travis Head विवाद में कूदे पैट कमिंस, बोले- मुझे चिंता है कि...