IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 3 टेस्ट के बाद ही युवा बल्लेबाज को भारत के खिलाफ सीरीज से क्यों निकाला, खिलाड़ी ने कहा- बुमराह के खिलाफ...

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 3 टेस्ट के बाद ही युवा बल्लेबाज को भारत के खिलाफ सीरीज से क्यों निकाला, खिलाड़ी ने कहा- बुमराह के खिलाफ...
Nathan McSweeney in frame

Highlights:

नाथन मैक्स्वीनी तीन टेस्ट के दौरान 39 रन की सबसे बड़ी पारी खेल सके.

जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैक्स्वीनी को पांच में से चार पारियों में आउट किया.

नाथन मैक्स्वीनी की जगह सैम कॉनस्टास को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के तीन मुकाबलों के बाद युवा बल्लेबाज नाथन मैक्स्वीनी को बाहर कर दिया. 25 साल के इस खिलाड़ी ने पर्थ में डेब्यू किया था लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पांच में से चार पारियों में आउट किया. इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बाहर करते हुए सैम कॉन्स्टास को शामिल किया. मैक्सवीनी ने बताया कि बुमराह के सामने नाकाम रहने के चलते उन्हें बाहर किया गया. ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इस युवा पर काफी भरोसा जताया था. इंडिया ए के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया था उसकी वजह से वे चुने गए थे. हालांकि कई एक्सपर्ट्स ने इस कदम की आलोचना की थी. 

मैक्स्वीनी ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्क्वॉड से बाहर किए जाने के बाद कहा, 'उन्होंने पहले तीन टेस्ट में बुमराह के सामने मेरे नतीजे देखे और जॉर्ज (बैली) ने कहा कि वे किसी और को आजमाना चाहते हैं जिसके पास अलग तरह की काबिलियत हो और जो बैटिंग ऑर्डर के हिसाब से सही लगता है. मैं कुछ गेंदों का सामना किया और मैदान पर वक्त बिताया जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा लेकिन मैं स्कोर नहीं बना सका. जैसा कि सब लोग कह रहे थे कि यह काम मुश्किल नहीं होना चाहिए.'

नाथन मैक्स्वीनी 6 पारियों में बना सके 72 रन

 

मैक्स्वीनी भारत के खिलाफ छह पारियों में 72 रन बना सके और इस दौरान 39 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. इस पारी के अलावा वे बाकी मौकों पर बुरी तरह से नाकाम रहे. उन्होंने अपने अनुभव के हिसाब से पूरी कोशिश की लेकिन बुमराह के आगे उनकी दाल नहीं गली. ऐसे में सेलेक्टर्स ने कॉनस्टास को आजमाना का फैसला किया. हालांकि मैक्स्वीनी के साझेदार रहे अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी रन नहीं बना सके हैं.

मैक्स्वीनी ने बताया कि क्यों वे भारत के खिलाफ नहीं चल पाए. उन्होंने कहा, 'लगातार मैच होते रहने पर सीखना अलग तरह की चुनौती है. शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में आपको एक अच्छा गेंदबाज को खेलना होता है और दोबारा उसका सामना क्रिसमस के बाद ही होगा. पांच टेस्ट की सीरीज खेलना अलग है और एक सप्ताह ही अच्छा गेंदबाज फिर से सामने आ जाता है.'