नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की बैंड बजा दी.अपने करियर का चौथा टेस्ट खेल रहे रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेडन शतक ठोककर टीम इंडिया को आफत से बचा लिया.उन्होंने 171 गेंदों में शतक लगाया.रेड्डी ने चौके के साथ अपने 100 रन पूरे किए.इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. वो ऑस्ट्रेलिया में मेडन टेस्ट शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत के बाद तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.उन्होंने 21 साल 216 दनि की उम्र में कमाल किया.
नीतीश के नाम रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में अपने पांच विकेट महज 164 रन पर ही गंवा दिए थे.टीम पर बड़ा खतरा मंडरा रहा था.ऐसे में तीसरे दिन रेड्डी और सुंदर ने जिम्मेदारी संभाली और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर परेशान किया. दोनों के शतकीय साझेदारी की और टीम की मुकाबले में वापसी करा दी.रेड्डी के अलावा सुंदर ने भी इस मुकाबले में फिफ्टी लगाई.
नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 या उससे नीचे सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था, जिन्होंने साल 2008 में एडिलेड में 87 रन बनाए थे.नीतीश के शतक के दम पर टीम इंडिया का स्कोर 350 पार पहुंच गया.
ये भी पढ़ें :-