WTC Final, IND vs AUS : मेलबर्न के मैदान में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया के सामने तीसरे दिन तक बैकफुट पर नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में स्टीव स्मिथ का बल्ला गरजा और उन्होंने 140 रन की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 474 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारत के 221 रन के स्कोर तक सात विकेट गिर चुके थे. ऐसे में टीम इंडिया के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बीच WTC फाइनल में जाने के नए समीकरण सामने आ गए हैं. अगर टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट मैच हरती है या फिर ड्रॉ होता है तो कैसे WTC फाइनल में जगह बनाएगी. इसका जवाब सामने आ गया है.
तीसरे स्थान पर टीम इंडिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका जहां 63.33 जीत प्रतिशत के साथ नम्बर एक पायदान पर चल रही है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम उसके बाद 58.89 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे और टीम इंडिया गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त होने के बाद 55.89 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है. यहां से भारत को बिना किसी पर निभर हुए WTC फाइनल में जगह बनानी है तो दोनों मैच जीतने होंगे.
भारत के चार समीकरण आए सामने
वहीं टीम इंडिया अगर मेलबर्न टेस्ट मैच में हार जाती है या फिर ये मुकाबला भी बराबरी पर समाप्त होता है तो फिर भारत के WTC फाइनल में जाने के चार समीकरण सामने आए हैं. टीम इंडिया की ये जहां आखिरी टेस्ट सीरीज है. वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
- अगर टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट मैच हार जाती है और सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में जीतती है तो 2-2 से सीरीज समाप्त होने पर भारत 55.26 जीत प्रतिशत के साथ अपना साइकिल समाप्त करेगा. तब फिर ऑस्ट्रेलिया अगर श्रीलंका में एक मैच हारती है तो वह भारत से पीछे हो जाएगी. जबकि दो ड्रॉ के साथ भी ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे निकल सकती है.
- अगर टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट मैच हारती है और फिर सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ समाप्त करने पर सीरीज को 1-2 से समाप्त करती है. इस सूरत में ऑस्ट्रेलियाई टीम आगे निकल जाएगी.
- अगर भारत मेलबर्न और सिडनी टेस्ट ड्रॉ करता है, तो उसके 122 अंक और 53.50 जीत प्रतिशत हो जाएंगे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत को पछाड़ने और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका में अपने दो मैचों में कम से कम एक जीत की जरूरत होगी.
- अगर भारत मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ करता है और सिडनी में जीतता है, तो उसके 130 अंक और 57.01 जीत प्रतिशत हो जाएंगे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका को श्रीलंका में 2-0 से हराना होगा.
ये भी पढ़ें