भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जूझती हुई दिख रही है. मेलबर्न टेस्ट में वह बैकफुट पर है. उसके बल्लेबाज बड़े रन बना पाने में नाकाम हो रहे हैं. ऐसे में टीम से रिटायरमेंट की आवाजें उठने लगी हैं. मेलबर्न टेस्ट से पहले रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्हें लग गया था कि बाकी बचे दो टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिलेगा तो उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी. अब कहा जा रहा कि रोहित शर्मा भी टेस्ट क्रिकेट से दूर हो सकते हैं. भारत के महानतम क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है अगली तीन पारियों से भारतीय कप्तान का भविष्य तय होगा. इस बीच पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा से भविष्य को लेकर बात की है. अगर भारतीय टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया गए थे और लगातार वहीं हैं.
रोहित मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में तीन रन बना सके. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे चार पारियों में 22 रन बना पाए. माना जा रहा है कि अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं पहुंचता है तब रोहित के लिए सिडनी आखिरी टेस्ट हो सकता है. वे जून में टी20 वर्ल्ड कप के बाद से आठ टेस्ट की 14 पारियें में 11.07 की औसत से 155 रन बना पाए हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले मिडिल ऑर्डर में खेले. इसके बाद ओपन में आए लेकिन उनके रन नहीं बने हैं.
क्या अश्विन जैसा कदम उठाएंगे रोहित शर्मा
भारतीय टीम के वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपने आखिरी आईपीएल सीजन में रन नहीं आने पर दिल्ली कैपिटल्स से खुद को ड्रॉप कर लिया था. समझा जाता है कि भारतीय क्रिकेट टीम में भी यही रणनीति अपनाई जा रही है. अश्विन से जब कहा गया कि वे विदेश में होने वाले टेस्ट में भारत के टॉप दो स्पिनर में नहीं हैं तब उन्होंने खुद से ही संन्यास ले लिया. ऐसे में क्या रोहित भी ऐसा कदम उठाएंगे. वे वर्तमान प्रदर्शन के आधार पर भारतीय बैटिंग ऑर्डर में फिट नहीं होते हैं. माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चलते रोहित अभी संन्यास नहीं ले रहे. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा. रोहित लिमिटेड ओवर्स में रन बना रहे हैं. ऐसे में अगर वे टेस्ट से दूर होते हैं तो उनके करियर को फायदा मिल सकता है.
रोहित की तरह ही विराट कोहली भी लगातार बड़े रन नहीं बना पा रहे. लेकिन कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में एक शतक लगाया है. साथ ही वे जब बैटिंग के लिए उतरते हैं तब उनकी रन बनाने की इच्छा दिखती है. रोहित के साथ ऐसा नहीं हो पा रहा है.