IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने बताया अपना सर्वोच्च स्कोर तो ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर के उड़े होश, कहा- यह तो बहुत रन होते हैं, देखिए Video

IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने बताया अपना सर्वोच्च स्कोर तो ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर के उड़े होश, कहा- यह तो बहुत रन होते हैं, देखिए Video
Nitish Kumar Reddy

Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी ने पर्थ में अपना टेस्ट डेब्यू किया.

नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 41 रन बनाए.

नीतीश कुमार रेड्डी भारत के लिए टेस्ट से पहले टी20 डेब्यू कर चुके हैं.

नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट से क्रिकेट के सबसे बड़े और पुराने फॉर्मेट में डेब्यू किया. 21 साल के इस युवा सितारे ने डेब्यू के पहले ही दिन छाप छोड़ी और मुश्किल में फंसी अपनी टीम को बैटिंग से संभाला. वे आठवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे और 41 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. इससे भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन का स्कोर बनाया जो ऑप्टस स्टेडियम की उछाल वाली पिच पर अहम साबित हुआ. नीतीश सीनियर लेवल पर अभी काफी कम खेले हैं लेकिन वे जूनियर लेवल से निकलकर आए हैं. वे 2017-18 में अंडर 16 लेवल के बेस्ट क्रिकेटर रहे हैं. नीतीश रेड्डी का अब इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें वे अपने सर्वोच्च स्कोर के बारे में बात कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई प्रजेंटर और कमेंटेटर मार्क होवर्ड ने नीतीश रेड्डी के साथ पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन बात की. उन्होंने कहा, 'हमने सुना है कि युवा भारतीय क्रिकेट 100, 200 रन की पारियां खेलते हैं. आप ऑलराउंडर हैं क्या आपने भी जूनियर क्रिकेटर के तौर पर 200, 250 रन की पारी खेली है.' नीतीश इस पर कहते हैं, 'अगर मौका मिलेगा तो मैं आखिर तक बैटिंग करना चाहूंगा.' 

होवर्ड फिर पूछते हैं कि उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर क्या रहा है. नीतीश जवाब में कहते हैं, '442. अंडर 16 क्वार्टर फाइनल में ऐसा किया है.'  यह सुनकर ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर हैरान रह जाता है. होवर्ड कहते हैं कि यह तो बहुत बड़ा स्कोर है. नीतीश ने अपना सर्वोच्च स्कोर 442 रन बताया लेकिन उन्होंने वास्तव में 441 की पारी खेली थी.

नीतीश रेड्डी ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में खेली थी 441 रन की पारी

 

नीतीश रेड्डी ने 2017-18 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 441 रन की पारी खेली थी. आंध्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने 345 गेंद में यह रन बनाए थे. उस सीजन इस खिलाड़ी ने 176.4 की औसत से 1237 रन बनाए थे. यह इस टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी का एक सीजन में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. उस साल विराट कोहली सीनियर लेवल पर बेस्ट क्रिकेटर चुने गए थे. तब नीतीश उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे लेकिन कोहली के बाउंसर्स ने ऐसा करने नहीं दिया. बाद में अनुष्का शर्मा ने नीतीश के साथ सेल्फी ली थी.