IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने 41 रन ठोकने के बाद गौतम गंभीर को दिया श्रेय, कहा- उन्होंने साफ कहा था कि, बाउंसर को देश के लिए गोली...

IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने 41 रन ठोकने के बाद गौतम गंभीर को दिया श्रेय, कहा- उन्होंने साफ कहा था कि, बाउंसर को देश के लिए गोली...
डेब्यू कैप मिलने के बाद फोटो खिंचाते नीतीश रेड्डी

Story Highlights:

IND vs AUS: टीम इंडिया पहली पारी में 150 रन पर ढेर हो गई

Nitish Reddy: नीतीश रेड्डी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 रन बनाए

BGT: दोनों टीमों को मिलाकर पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे

Nitish Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के नाम रहा. भारत ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन पूरी टीम 150 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. ऐसे में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन डेब्यूटेंट नीतीश रेड्डी ने बनाए. नीतीश रेड्डी ने 59 गेंदों पर 41 रन ठोके. 

बुमराह शानदार कप्तान हैं: रेड्डी

बता दें कि पहला दिन खत्म होने के बाद नीतीश रेड्डी ने अपनी पारी को लेकर बात की और कहा कि, मेरे लिए ये सपना था कि मुझे विराट कोहली से अपना डेब्यू कैप मिला. मैं भारत के लिए खेलना चाहता था और ये सपना सच हुआ. मेरे लिए ये गर्व करने वाला पल है. इंडिया ए के लिए सीरीज खेलकर मुझे कंडीशन के बारे में पूरी तरह पता चल पाया. 

रेड्डी ने पंत को लेकर कहा कि वो आक्रामक बल्लेबाज हैं. उन्हें पता है कि विरोधी टीम पर कैसे दबाव बनाना चाहिए. उनके साथ खेलकर मचा आ गया. एमसीजी और यहां पर मुझे एक जैसा ही लगा. बाउंस के अलावा सबकुछ एक जैसा था. मुझे सिर्फ अपने प्लान पर फोकस करना था. 

रेड्डी ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स के खिलाफ रन बनाना थोड़ा मुश्किल था लेकिन नाथन लायन के खिलाफ ये आसान था. मेरे लिए ये शानदार मौका था कि मैंने जल्दी रन बनाए और उनपर अटैक किया. रेड्डी ने बुमराह को लेकर कहा कि, बुमराह शानदार कप्तान हैं. वो ओवर चेंज और बाकी चीजों को लेकर शानदार हैं. हमें मैसेज साफ मिल चुका था कि गेंद को बात करने दो. 

गौतम गंभीर ने दिया था मैसेज

रेड्डी ने यहां टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी क्रेडिट दिया और कहा कि उन्होंने मुझे साफ कहा था कि जो भी बाउंसर आएगा उसे अपने कंधे के ऊपर से खेलना. बाउंसर को ऐसे खेलना जैसे अपने देश के लिए गोली खा रहे हो. ऐसे में मेरे लिए उनकी ये बात सबसे अच्छी लगी.

Border- Gavaskar Trophy: मार्नस लाबुशेन ने आउट होने के डर से की ओछी हरकत, जा भिड़े मोहम्मद सिराज, कोहली ने भी गुस्से में आकर गिरा दी बेल्स, VIDEO