IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में गेंदबाजों ने बरसाई आग, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 72 सालों में पहली बार हुआ ऐसा, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बना विशाल रिकॉर्ड

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में गेंदबाजों ने बरसाई आग, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 72 सालों में पहली बार हुआ ऐसा, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बना विशाल रिकॉर्ड
विकेट लेने के बाद पर्थ टेस्ट में साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाते मोहम्मद सिराज

Highlights:

IND vs AUS: 150 रन पर ढेर होने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए हैं

First Time in 72 years: 72 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब पहले दिन टेस्ट में इतने विकेट गिरे

17 wickets: एक दिन में दोनों टीमों को मिलाकर कुल 17 विकेट गिरे

First Time in 72 years: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच पर्थ के मैदान पर कमाल का मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम आगे है. टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम 150 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी अटैक को संभाला और कंगारुओं की नाक में दम कर दिया. कप्तान के तौर पर बुमराह सबसे आगे रहे जिसका नतीजा ये रहा कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवा 67 रन ठोक दिए हैं. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने धांसू शुरुआत की और ऑस्ट्रेलिया को मैच पर कंट्रोल करवा दिया. वहीं भारत की तरफ से भारतीय तेज गेंदबाजों ने आगे लगा दी और पहले ही दिन 7 विकेट झटक लिए. इस तरह पर्थ टेस्ट के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे.

72 सालों में पहली बार हुआ ऐसा


बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को आउट करते ही नया मुकाम बना दिया. साल 1952 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किसी टेस्ट मैच के पहले दिन ऐसा हुआ जब कुल 17 विकेट गिरे. पिच पर बाउंस और पेस थी लेकिन किसी को भी ये अंदाजा नहीं था कि पहले दिन इतने विकेट गिर जाएंगे. 

दोनों टीमों को मिला दें तो जोश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह ने 4-4 विकेट लिए. वहीं पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए.

डेब्यू में चमके नीतीश

डेब्यूटेंट नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने टेस्ट करियर का धांसू शुरुआत की और भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. वहीं हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड का सबसे अहम विकेट लिया और ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल भारत से 83 रन पीछे है.

भारतीय पारी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं विराट कोहली ने 5, ध्रुव जुरेल ने 11, वाशिंगटन सुंदर ने 4 और केएल राहुल ने 26 रन बनाए. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 और नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन ठोके.

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: हर्षित राणा ने मार्नस लाबुशेन को छेड़ा, कमाल की बॉल फेंकने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दिया किस, देखिए Video

IND vs AUS, Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो गेंद पर ख्वाजा और स्मिथ का किया शिकार, फैंस ने लगाए बूम-बूम के नारे, देखें Video

IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू टेस्ट में ही रच दिया इतिहास, बल्ले से किया ऐसा काम जिसने करा दी दिग्गजों की बराबरी