IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में नीतीश कुमार रेडी ने शतक से इतिहास रच दिया. नीतीश रेड्डी ने जैसे ही मेलबर्न के मैदान में शतक जड़ा, वह भारत के लिए नंबर-आठ पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए. इतना ही नहीं जिस पल रेड्डी ने शतक जड़ा, उस दौरान न सिर्फ नीतीश रेड्डी के पिता बल्कि कमेंट्री करने वाले रवि शास्त्री की आखों से भी आंसू आ गए. अब नीतीश रेड्डी की मां का विडियो सामने आया है, जिसमें वह इमोशनल नजर आईं और सुनील गावस्कर से मिलने पर उन्होंने उनके पैर भी छूए.
नीतीश रेड्डी के परिवार की सुनील गावस्कर से ख़ास मुलाक़ात
दरअसल, नीतीश रेड्डी के धमाकेदार शतक के बाद उनका पूरा परिवार ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान में रवि शास्त्री और भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर से मिला. इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी की मां काफी इमोशनल नजर आईं और उन्होंने अंत में सुनील गावस्कर के पैर भी छुए, जबकि नीतीश रेड्डी के बहन ने कहा,
हम दोनों के बीच टॉम एंड जैरी जैसा बांड है. लेकिन फिर भी हम दोनों एक दूसरे को काफी प्यार करते हैं. वो हमेशा कहता था कि एक दिन हम सबको उसपर नाज होगा. अब मुझे उसके ऊपर काफी गर्व है.
नीतीश के पिता ने भी छुए गावस्कर के पैर
वहीं इस दौरान नीतीश रेड्डी के पिता भी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री से मिले. नीतीश के पिता ने सुनील गावस्कर के सामने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. जबकि नीतीश रेड्डी की मां ने भी इमोशनल होते हुए गावस्कर के पैर छूए और कहा कि मुझे मेरे बेटे पर काफी गर्व है और उसके शतक जड़ने पर रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर की आखों में भी आंसू आ गए. ये हमारे लिए बहुत बड़ा पल है.
नीतीश के शतक से भारत की वापसी
वहीं नीतीश रेड्डी की बात करें तो अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार शतक जमाया. रेड्डी का पहला शतक काफी स्पेशल है क्योंकि टीम इंडिया को उनकी इस पारी की काफी जरूरत थी. उन्होंने भारत को संकट की स्थिति से उबारा और 189 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के से 114 रनों की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए और वह ऑस्ट्रेलिया से 105 रन पीछे रही. अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को जल्द से जल्द समेटकर मैच में पकड़ बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AUS : नीतीश रेड्डी के शतक से भारत ने बनाए 369 रन, मेलबर्न में 105 रनों से आगे रहा ऑस्ट्रेलिया