NZ vs ENG, 3rd Test: इंग्‍लैंड की हालत खस्‍ता, 10 रन के अंदर आउट हुई आधी टीम, हैमिल्‍टन टेस्‍ट में 340 रन से न्‍यूजीलैंड आगे

NZ vs ENG, 3rd Test: इंग्‍लैंड की हालत खस्‍ता, 10 रन के अंदर आउट हुई आधी टीम, हैमिल्‍टन टेस्‍ट में 340 रन से न्‍यूजीलैंड आगे
फिफ्टी का जश्‍न मनाते केन विलियमसन

Highlights:

हैमिल्‍टन टेस्‍ट ने न्‍यूजीलैंड ने बनाई 340 रन की बढ़त

इंग्‍लैंड की पहली पारी 143 रन पर सिमटी

इंग्‍लैंड की न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्‍टन टेस्‍ट में हालत खस्‍ता हो गई है. कीवी गेंदबाजों ने बेन स्टोक्‍स की टीम की धज्जियां उड़ा दी है. हैमिल्‍टन टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड ने 340 रन की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक न्‍यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 136 रन बना लिए हैं. केन विलियमसन 50 रन और  रचिन रवींद्र दो रन के स्‍कोर पर नॉटआउट हैं. इससे पहले दूसरे दिन की शुरुआत कीवी टीम ने अपनी पहली पारी को  315/9 से आगे बढ़ाते हुए की.

मिचेल सैंटनर ने भी अपनी पारी को बढ़ाया. उनके रूप में कीवी टीम को पहली पारी में आखिरी झटका लागा. न्‍यूजीलैंड ने 347 रन बनाए. सैंटनर 76 रन पर मैथ्‍यू पॉट की गेंद पर बोल्‍ड हुए. जवाब में उतरी इंग्‍लैंड ने मैट हेनरी, विल ओ'रूर्के और मिचेल सैंटनर के आगे घुटने टेक दिए. तीनों ने मिलकर इंग्लिश बल्‍लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी. हेनरी ने चार विकेट लिए. जबकि विल और सैंटनर ने तीन तीन विकेट लिए. कीवी अटैक ने इंग्‍लैंड की पहली पारी को 35.4 ओवर में 143 रन पर ऑलआउट कर दिया.

10 रन में गिरे पांच विकेट

जो रूट ने इंग्लिश टीम की तरफ से सबसे ज्‍यादा 32 रन बनाए. रूट पारी को संभालते नजर आ रहे थे, मगर उनके पवेलियन लौटने के बाद इंग्लिश पारी ढह गई. इंग्‍लैंड के आखिरी छह विकेट 10 रन के अंतर गिरे. रूट के रूप में स्‍टोक्‍स की टीम को 82 रन पर पांचवां झटका लगा. इसके बाद इंग्‍लैंड को छठा झटका 134 रन के स्‍कोर पर ओली पोप के रूप में लगा और देखते ही देखते 143 रन पर पूरी टीम ही सिमट गई. गेंदबाजों के दम पर न्‍यूजीलैंड ने पहली पारी में 204 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली.

यंग और विलियमसन के बीच 89 रन की पार्टनरशिप

न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी की शुरुआत अच्‍छी नहीं हो पाई. कीवी टीम को पहला झटका कप्‍तान टॉम लाथम के रूप में 35 रन के स्‍कोर पर लगा. इसके बाद विल यंग और विलियमसन के बीच 89 रन की अच्‍छी पार्टनरशिप हुई. यंग 60 रन बनाकर आउट हुए . स्‍टोक्‍स ने उनका शिकार किया. यंग के आउट होने के कुछ ही देर बाद विल भी आउट हो गए. वो 8 गेंदों पर डक हुए. न्‍यूजीलैंड ने अपने तीन विकेट 128 रन के स्‍कोर पर गंवा दिए, मगर विलियमसन एक छोर पर टिके रहे. वो दिन का आखिर तक क्रीज पर टिके रहे. बेन स्‍टोक्‍स को दो और गस एटिंकसन ने एक विकेट लिया. 

ये भी पढ़ें :- 

सिराज की टॉवल गिरी तो भौचक्के रह गए स्टीव स्मिथ! अंपायर ने की गेंदबाज से बात तो चेतेश्वर पुजारा ने कहा - अगर OUT होते तो...

सिराज के टोटके में फंसे लाबुशेन तो विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को चिढ़ाया, Live मैच में पूर्व कप्तान ने ये क्या किया? VIDEO

IPL 2025 : टेस्ट टीम इंडिया से बाहर रहने वाला बनना चाहता है विराट कोहली का कप्तान, कहा - इस बार RCB फ्रेंचाइजी...