इंग्लैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में हालत खस्ता हो गई है. कीवी गेंदबाजों ने बेन स्टोक्स की टीम की धज्जियां उड़ा दी है. हैमिल्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 340 रन की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 136 रन बना लिए हैं. केन विलियमसन 50 रन और रचिन रवींद्र दो रन के स्कोर पर नॉटआउट हैं. इससे पहले दूसरे दिन की शुरुआत कीवी टीम ने अपनी पहली पारी को 315/9 से आगे बढ़ाते हुए की.
10 रन में गिरे पांच विकेट
जो रूट ने इंग्लिश टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. रूट पारी को संभालते नजर आ रहे थे, मगर उनके पवेलियन लौटने के बाद इंग्लिश पारी ढह गई. इंग्लैंड के आखिरी छह विकेट 10 रन के अंतर गिरे. रूट के रूप में स्टोक्स की टीम को 82 रन पर पांचवां झटका लगा. इसके बाद इंग्लैंड को छठा झटका 134 रन के स्कोर पर ओली पोप के रूप में लगा और देखते ही देखते 143 रन पर पूरी टीम ही सिमट गई. गेंदबाजों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 204 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली.
यंग और विलियमसन के बीच 89 रन की पार्टनरशिप
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हो पाई. कीवी टीम को पहला झटका कप्तान टॉम लाथम के रूप में 35 रन के स्कोर पर लगा. इसके बाद विल यंग और विलियमसन के बीच 89 रन की अच्छी पार्टनरशिप हुई. यंग 60 रन बनाकर आउट हुए . स्टोक्स ने उनका शिकार किया. यंग के आउट होने के कुछ ही देर बाद विल भी आउट हो गए. वो 8 गेंदों पर डक हुए. न्यूजीलैंड ने अपने तीन विकेट 128 रन के स्कोर पर गंवा दिए, मगर विलियमसन एक छोर पर टिके रहे. वो दिन का आखिर तक क्रीज पर टिके रहे. बेन स्टोक्स को दो और गस एटिंकसन ने एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें :-