IPL 2025 : टेस्ट टीम इंडिया से बाहर रहने वाला बनना चाहता है विराट कोहली का कप्तान, कहा - इस बार RCB फ्रेंचाइजी...

IPL 2025 : टेस्ट टीम इंडिया से बाहर रहने वाला बनना चाहता है विराट कोहली का कप्तान, कहा - इस बार RCB फ्रेंचाइजी...
रजत पाटीदार

Highlights:

IPL 2025 : RCB की कौन करेगा कप्तानी

IPL 2025 : रजत पाटीदार का टी20 में धमाल

IPL 2025 : आरसीबी के कप्तान बनना चाहते हैं रजत पाटीदार

IPL 2025 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जहां गाबा के मैदान में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जारी है. इस बीच भारत के घरेलू क्रिकेट में खेली जाने वाली सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने 66 रन की दमदार पारी खेलकर टीम को फाइनल का टिकट दिलवाया. बतौर कप्तान टीम को फाइनल तक लेकर जाने वाले रजत पाटीदार अब आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी की कप्तानी करने को भी तैयार हैं. 

टेस्ट टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं पाटीदार 


दरअसल, रजत पाटीदार इस साल की शुरुआत तक टेस्ट टीम इंडिया का हिस्सा भी थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उनका बल्ला खामोश रहा तो पाटीदार को बाहर कर दिया और अब वह टेस्ट टीम इंडिया में फिर से जगह बनाने के करीब भी नजर नहीं आ रहे हैं. पाटीदार ने भारत के लिए छह टेस्ट पारियों में सिर्फ 63 रन ही बनाए थे. लेकिन पाटीदार ने स्वीकार लिया है कि वह टीम इंडिया से क्यों बाहर हुए और अब इससे आगे बढ़ चुके हैं. 

आरसीबी की कप्तानी को तैयार पाटीदार 


रजत पाटीदार को विराट कोहली वाली आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए रिटेन किया है. ऐसे में सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में टीम को कप्तानी करते हुए फाइनल तक ले जाने वाले पाटीदार से जब आरसीबी का कप्तान बनने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 

आरसीबी के लिए रिटेन होने के बाद मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा. आरसीबी एक बड़ी फ्रेंचाइजी है और मुझे उसके लिए खेलना काफी पसंद है. अगर फ्रेंचाइजी मुझे टीम का कप्तान बनाती  है तो मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात होगी और मैं भी तैयार हूं. लेकिन इसके बारे में कोई भी फैसला अंत में फ्रेंचाइजी पर ही निर्भर करता है. 

RCB के लिए 799 रन बना चुके हैं पाटीदार 


मध्य प्रदेश के लिए कप्तानी करने वाले रजत पाटीदार सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अभी तक ने नौ मैचों में 347 रन बनाकर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. जबकि अजिंक्य रहाणे 432 रन बनाकर सबसे आगे हैं और उनके बाद 353 रनों के साथ बिहार के साकिबुल गनी का नाम है. अब पाटीदार मध्य प्रदेश को अपनी कप्तानी में ट्रॉफी जिताकर आईपीएल के आगामी सीजन में आरसीबी की कप्तानी का मजबूत दावा भी पेश करना चाहेंगे. पाटीदार साल 2021 से आरसीबी का हिस्सा हैं और उनके लिए अभी तक 27 मैचों में 799 रन बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

सिराज के टोटके में फंसे लाबुशेन तो विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को चिढ़ाया, Live मैच में पूर्व कप्तान ने ये क्या किया? VIDEO

सिराज-लाबुशेन में टक्कर! DSP ने बदली बेल्स तो ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने टोटके से किया खिलवाड़, 5 गेंद बाद फिर ऐसा हुआ कि सबकी आंखें खुली रह गईं, देखें Video