जसप्रीत बुमराह से क्‍या आपको हमदर्दी है? पैट कमिंस ने दिया मजाक उड़ाने वाला दो टूक जवाब

जसप्रीत बुमराह से क्‍या आपको हमदर्दी है? पैट कमिंस ने दिया मजाक उड़ाने वाला दो टूक जवाब
पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में 30 विकेट लिए.

मेलबर्न टेस्‍ट में उन्‍होंने 9 विकेट लिए.

बुमराह ने भारत को जीत दिलाने की हरसभंव कोशिश की.

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के शुरुआती चार टेस्‍ट मैचों में 30 विकेट ले लिए हैं. वो  इस सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मेलबर्न टेस्‍ट में भी बुमराह ने कुल 9 विकेट लिए. उन्‍होंने टीम इंडिया की जीत की हरसंभव कोशिश की. पहली पारी में चार विकेट लिए और ऑस्‍ट्रेलिया की पारी को 474 रन पर समेटा. इसके बाद उन्‍होंने 57 रन पर पांच विकेट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी को 234 रन पर समेट दिया. जिससे भारत को बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में 340 रन का टारगेट मिला, मगर खराब बैटिंग के चलते भारतीय टीम इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाई और 155 रन पर ऑलआउट हो गई. 

बुमराह को लेकर कमिंस का बयान

ऑस्‍ट्रेलिया ने  184 रन से बॉक्सिंग डे टेस्‍ट जीता और इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में 21 से बढ़त भी हासिल कर ली. मेलबर्न में शानदार जीत के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कमिंस ने बुमराह की तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि वो अच्‍छे गेंदबाज हैं और शानदार फॉर्म में हैं.  उन्‍होंने कहा- 

बुमराह एक वास्‍तव में अच्‍छे गेंदबाज हैं और वो अच्‍छी फॉर्म में हैं.  मुझे लगता है कि सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया. खासकर  उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. 

इसके बाद कमिंस से पूछा गया कि क्‍या उन्‍हें बुमराह से सहानुभूमि है. इस सवाल के जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने कहा-

बहुत ज्‍यादा नहीं. 


भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज में बुमराह के बाद पैट कमिंस के नाम सबसे ज्‍यादा   विकेट है. उन्‍होंने 8 पारियों में 20 विकेट लिए हैं.
 

चीटर, चीटर, चीटर...यशस्वी जायसवाल के विकेट पर मचा हड़कंप, भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलिया को बताया झूठा, कहा- बांग्लादेश का है थर्ड अंपायर

कोहली अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं, उन्होंने खुद को...एक ही अंदाज में बार- बार आउट होने वाले विराट पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा

IND vs AUS: ऋषभ पंत को जाल में फंसाकर ट्रेविस हेड ने किया आउट, फिर जश्न का ऐसा इशारा किया जिसे देख हर किसी ने माथा पकड़ लिया, VIDEO