ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विराट कोहली को जबरदस्त प्रतिस्पर्धी करार दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय सुपर स्टार खिलाड़ी के होने से मैच में जान आ जाती है. पैट कमिंस ने यह बयान ऑस्ट्रेलिया के भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट जीतकर 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हथियाने के बाद दिया. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर विराट कोहली का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हुआ तो दुख की बात होगी. पूर्व भारतीय कप्तान 36 साल के हो चुके हैं और अब अगला ऑस्ट्रेलिया 2028-29 में होना है. तब तक कोहली 40 साल के करीब होंगे. ऐसे में उनका यह आखिरी दौरा हो सकता है.
कमिंस ने पांचवां टेस्ट छह विकेट से जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली के बारे में कहा, ‘यह हमेशा शानदार मुकाबला रहता है. उनके रनों के अलावा वह खेल में नाटकीयता लेकर आते हैं जो कई बार अच्छा होता है और कई बार विरोधी को भड़का भी देते हैं जो उसकी रणनीति रहती है. उनके साथ खेलने का मजा आया. वह पिछले एक दशक से स्टार बल्लेबाज रहे हैं. अगर आप उनका विकेट लेते हैं तो जीतने में काफी मदद मिलती है. अगर यह उनकी आखिरी सीरीज है तो यह दुखद है.’
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहे नाकाम
कोहली ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान दौरे पर छाप नहीं छोड़ पाए. 10 पारियों में उनके नाम 190 रन रहे. एक शतक लगाने के बाद उनके नाम यह रन रहे. वे चार बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेले हैं और इस बार उनका सबसे खराब दौरा रहा. अब उनके टेस्ट करियर पर सवाल उठ रहे हैं. भारत की अगली सीरीज जून में इंग्लैंड से होनी है. देखना होगा कि क्या कोहली तब तक टेस्ट खेलेंगे.
कमिंस ने भारत पर जीत को बताया बहुत बड़ा
कमिंस ने भारत के खिलाफ मिली जीत को बहुत बड़ा बताया. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया में यह बहुत बड़ी सीरीज है. पूरी सीरीज उतार-चढ़ाव वाली रही लिहाजा 3-1 से जीतकर अच्छा लग रहा है. सोने पे सुहागा यह है कि हम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में हैं.’ भारत ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी.
- सुनील गावस्कर टीम इंडिया की हार के बाद हो गए नाराज, भारतीय खिलाड़ियों को जमकर ताने मारे, बोले- हमें तो क्रिकेट आती नहीं
- भारतीय टीम ने सिडनी टेस्ट हारकर भी स्टीव स्मिथ को दे डाला 9999 वॉल्ट का झटका, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में किया तगड़ा नुकसान