आर अश्विन की फेयरवेल स्पीच ने रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को रुलाया, जानें क्या बोला लेजेंड्री स्पिनर

आर अश्विन की फेयरवेल स्पीच ने रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को रुलाया, जानें क्या बोला लेजेंड्री स्पिनर
रोहित, अश्विन और विराट

Highlights:

अश्विन ने अपनी फेयरवेल स्पीच से सभी को रुला दिया

अश्विन ने सभी का शुक्रिया अदा किया

अश्विन ने कहा कि मैं आपको मेलबर्न में जीतते हुए देखना चाहता हूं

टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम उस वक्त भावुक हो गया जब दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने स्पीच देना शुरू किया. गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने ऐलान कर दिया कि वो क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायर हो रहे हैं. ब्रिसबेन में दोनों टीमों के बीच 4 दिन तक मैच चला. इसके बाद टीम इंडिया को लक्ष्य मिला लेकिन बारिश के चलते अंत में मैच को रद्द कर उसे ड्रॉ पर खत्म कर दिया गया. अश्विन अपनी रिटायरमेंट का ऐलान करने के लिए टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. 

इसके बाद वो जब ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे तब हर खिलाड़ी ने उन्हें बधाई दी. इसमें नाथन लायन और पैट कमिंस ने साइन की हुई जर्सी दी और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी. भारतीय खिलाड़ियों ने अश्विन का तालियों के साथ स्वागत किया. इस दौरान जायसवाल ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि आप रिटायर हो रहे हो. 

फेयरवेल स्पीच सुन हर खिलाड़ी हुआ भावुक

अश्विन ने इसके बाद अपनी फेयरवेल स्पीच शुरू की और कहा कि, मुझे नहीं पता कि इस बारे में कैसे सोचना है. टीम के साथ बातचीत करना आसान है. “भले ही मैं इसे प्रदर्शित नहीं कर रहा हूं, लेकिन यह मेरे लिए वास्तव में एक भावुक कर देने वाल पल है. ऐसा लगता है कि यह 2011-12 की बात है जब मैंने अपना पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था. मैंने तब बदलाव देखा था, जब राहुल भाई, सचिन पाजी चले गए थे. लेकिन हर किसी का समय आता है, और आज मेरा समय था.

अश्विन ने आगे कहा कि, “मैंने इसका भरपूर आनंद लिया, पिछले चार-पांच सालों में कुछ बेहतरीन रिश्ते और दोस्ती बनाई. मैं अपने कुछ साथियों को छोड़ रहा हूं जो मेरे साथ बहुत प्यार से खेलते रहे हैं. पिछले चार-पांच सालों में हर गुजरते साल के साथ मुझे महसूस हुआ है कि मैं उनके रिश्ते और खिलाड़ी के तौर पर उन्हें कितना महत्व देता हूं." उन्होंने आगे कहा, "मैं घर वापस जाने के लिए फ्लाइट पकड़ लूंगा, लेकिन मैं यह देखने के लिए तैयार रहूंगा कि मेलबर्न में आप लोग कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं. मेरे अंदर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन मेरे अंदर का क्रिकेट कभी खत्म नहीं होगा. मैं आपके हर प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार करूंगा. बहुत-बहुत शुभकामनाएं. अगर आप लोगों को किसी चीज की जरूरत है, तो मैं एक कॉल पर हूं.

बता दें कि, अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में सातवें स्थान पर हैं. अश्विन के नाम 106 टेस्ट में 537 विकेट हैं. 59 रन देकर सात विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है. इस दौरान उनका औसत 24.00 का और स्ट्राइक रेट 50.73 का रहा है. अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय में अनिल कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर हैं. कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट थे.  

ये भी पढ़ें: 

R Ashwin Retirement: पैट कमिंस और नाथन लायन ने आर अश्विन को दिया स्पेशल गिफ्ट, BCCI के इमोशनल वीडियो से हुआ खुलासा

अश्विन के रिटायरमेंट पर हैरान रह गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और नाथन लायन, बोले- हमारी उससे बहुत लड़ाई...