IND vs AUS : विराट कोहली की फॉर्म पर रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया को दी बड़ी चेतावनी, कहा - 30 मिनट में वो बस...

IND vs AUS : विराट कोहली की फॉर्म पर रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया को दी बड़ी चेतावनी, कहा - 30 मिनट में वो बस...
विराट कोहली और रवि शास्त्री

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी सीरीज

IND vs AUS : विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बेबाक बयान

IND vs AUS : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रन मशीन बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. पर्थ के मैदान में 22 नवंबर से होने वाले टेस्ट मैच से पहले कोहली अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए नेट्स में घंटो बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली की फॉर्म को लेकर जहां रिकी पोंटिंग ने सवाल उठाए थे तो उनको टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी करारा जवाब दिया था. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चुप्पी तोड़ी और बड़ा बयान दिया. 


कोहली का खामोश बल्ला 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के सामने विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. इन पांच टेस्ट मैच में कोहली सिर्फ एक बार फिफ्टी जड़ सके जबकि उन्होंने सिर्फ 21.33 की औसत से ही रन बनाए. 


विराट कोहली को बस आधे घंटे तक शांत रहना चाहिए 

विराट कोहली के खराब दौर और ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू से बातचीत में कहा, 

कोहली अब उस जगह पर खेलेगा, जहां पर उसने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं बस उनसे इतना कहना चाहूंगा कि जब आप ऑस्ट्रेलिया में अपने जलवे के बाद ये रूतबा हासिल करते हैं तो आपके विरधी के दिमाग में ये चीज हमेशा रहती है. 

रवि शास्त्री ने आगे कहा, 

विराट हमेशा जोश में और अधिक उत्साहित होते हैं. आपको बस शांत रहना चाहिए. क्योंकि कई बार आप मैदान में जाकर पहला दांव लगाने के लिए काफी उतावले रहते हैं. इसलिए जब वह बल्लेबाजी करने आए तो मैदान में कम से कम पहले आधे घंटे तक या फिर सीरीज की पहली तीन पारियों में खुद को शांत रखे. अगर वह शांत रहते हैं और जल्दबाजी नहीं करते हैं तो वह फॉर्म में वापस आ जाएंगे. वो निश्चित तौरपर ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाला है. 

कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन 


कोहली साल 2011 से लेकर साल 2020 तक ऑस्ट्रेलया में 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 1352 रन बना चुके हैं और उनके नाम 54.08 का दमदार औसत दर्ज है. जिसमें कोहली के नाम छह शतक भी हैं. भारत के लिए कुल 118 टेस्ट मैच में नौ हजार से अधिक रन बना चुके विराट कोहली अब आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में तमाम बड़ी पारियां खेलना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें