'इसे पचा पाने में समय लग सकता है, मगर मुझे पछतावा... ', संन्‍यास के बाद माता पिता को गले लगाकर इमोशनल हुए आर अश्विन, घर पहुंचते ही बयां दिया दिल का हाल

'इसे पचा पाने में समय लग सकता है, मगर मुझे पछतावा... ', संन्‍यास के बाद माता पिता को गले लगाकर इमोशनल हुए आर अश्विन, घर पहुंचते ही बयां दिया दिल का हाल
आर अश्विन

Highlights:

आर अश्विन का कहना है कि उन्‍हें कोई मलाल नहीं है.

वो नए रास्‍ते पर आगे बढ़ रहे हैं.

अश्विन ने कहा कि वो आराम करना चाहते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद आर अश्विन गुरुवार की सुबह भारत लौट आए हैं.  घर लौटने के बाद माता पिता को गले लगाकर वो काफी इमोशनल हो गए. इसके बाद उनहोंने अपने दिल का हाल बयां किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले अश्विन ने कहा कि ये कई लोगों के लिए इमोशनल हो सकता है और उन्हें इसे पचा पाने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन जहां तक उनका सवाल है तो उनके लिए ये बहुत राहत की बात है.

उनके लिए ये सहज फैसला था और पिछले कुछ समय से वो इस पर विचार कर रहे थे. मैच के चौथे दिन उन्‍हें इसका एहसास हुआ और फिर उन्‍होंने इस फैसले की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा- 

 

जहां तक मेरी बात है तो मेरे लिए रिटायरमेंट बहुत बड़ा फैसला नहीं था, क्योंकि मैं अब एक नई डगर पर आगे बढ़ रहा हूं.

अश्विन से पूछा गया क्या उन्हें इस बात का खेद है कि वह कभी नेशनल टीम की कप्तानी नहीं कर पाए, तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्‍होंने कहा-

अब मैं ऐसा नहीं कर सकता. मुझे इस तरह का कोई मलाल नहीं है. सच्चाई ये है कि मुझे रत्ति भर भी खेद नहीं है. मैंने लोगों को पछतावा करते हुए देखा है लेकिन मुझे किसी तरह का कोई पछतावा नहीं है.

 

अश्विन ने कहा-

ईमानदारी से कहूं तो हमें अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव से गुजरना पड़ता है. अमूमन जब मैं सोने के लिए जाता हूं तो विकेट लेना, रन बनाना जैसी कई चीजों को याद करता हूं, लेकिन पिछले दो सालों से ऐसा नहीं हो रहा था.इसलिए ये स्पष्ट संकेत था कि मुझे अब अलग रास्ता अपनाना है. मैंने अभी तक किसी तरह के लक्ष्य निर्धारित नहीं किए हैं. मैं अभी आराम करना चाहता हूं. मेरे लिए ऐसा करना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन मैं अब ऐसी कोशिश करना चाहता हूं.


अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को भले ही अलविदा कह दिया, मगर वो क्‍लब क्रिकेट खेलते रहेंगे. आईपीएल 2025 में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली और ऑस्‍ट्रेलियाई महिला पत्रकार की तीखी झड़प का Video आया सामने, अब समझ आएगी मेलबर्न एयरपोर्ट की घटना की सच्चाई

रविचंद्रन अश्विन अब इस रोल में आएंगे नजर! ब्रिस्बेन टेस्ट में अचानक संन्यास का ऐलान करने के बाद किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली का मेलबर्न एयरपोर्ट पर झगड़ा, ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया की हरकत पर खोया आपा, भारतीय स्‍टार के परिवार से जुड़ा है पूरा मामला