IND vs AUS: आर अश्विन के बाद अब यह भारतीय क्रिकेटर भी लेने वाले हैं संन्यास, सबसे आगे चल रहा इस सुपरस्टार का नाम

IND vs AUS: आर अश्विन के बाद अब यह भारतीय क्रिकेटर भी लेने वाले हैं संन्यास, सबसे आगे चल रहा इस सुपरस्टार का नाम
भारतीय टेस्ट टीम

Highlights:

आर अश्विन ने भारत के लिए अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद सर्वाधिक टेस्ट 537 विकेट लिए

आर अश्विन ने करियर का आखिरी टेस्ट एडिलेड में गुलाबी गेंद से रहा.

भारत के कई बड़े सितारे संन्यास के करीब हैं.

धुरंधर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट के फौरन बाद यह घोषणा की. अश्विन ने करियर का आखिरी टेस्ट एडिलेड में गुलाबी गेंद से रहा. इसमें वे एक विकेट ले सके थे. उन्होंने भारत के लिए अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद सर्वाधिक टेस्ट 537 विकेट लिए हैं. वह क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे. इस दिग्गज के रिटायरमेंट के बाद भारतीय क्रिकेट से कुछ और खिलाड़ियों के संन्यास देखने को मिल सकते हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे उन खिलाड़ियों में से हैं जो करियर की ढलान पर हैं.

माना जा रहा है कि सबसे पहले रोहित शर्मा का संन्यास देखने को मिल सकता है. कहा जा रहा है कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं पहुंचती है तब वे इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. पिछले दिनों दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर ने कहा था कि रोहित करियर के आखिरी चरण में हैं. अगर भारत जून में लॉर्ड्स में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंचती है तब रोहित टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत की अगली टेस्ट सीरीज जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड के साथ है जो घर से बाहर खेली जाएगी.

रोहित-कोहली लेने वाले हैं संन्यास

 

रोहित 37 साल के हो चुके हैं और अगले कुछ महीनों में 38 को पार कर जाएंगे. ऐसे में उनका लंबा खेल पाना मुश्किल लग रहा है. वहीं विराट कोहली भी हालिया समय में टेस्ट क्रिकेट में जूझ रहे हैं. साल 2024 उनके लिए टेस्ट में काफी बुरा रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच पारियों में से तीन में वे दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. वे भी 36 साल के हो गए हैं. इन दोनों ने जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था.

वहीं जडेजा भी 36 साल के हो चुके हैं और वे भी करियर के अंतिम चरण की तरफ जा रहे हैं. उन्होंने भी कुछ महीनों पहले टी20 इंटरनेशनल छोड़ दिया था. रहाणे और पुजारा की भी अब उम्र हो चुकी है. दोनों पिछले डेढ़ साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.