Rishabh Pant, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान में खेला जाना हैं. एडिलेड टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिन में हारने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी कहीं नहीं गए और इसी मैदान पर पिछले दो दिन से अभ्यास कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई और अभ्यास के दौरान ऋषभ पंत चोटिल नजर आए तो मेडिकल टीम उनको घेर कर खड़ी हो गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है.
ऋषभ पंत ने गाबा में पिछली बार दिलाई थी जीत
ऋषभ पंत की बात करें तो पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर साल 2021 में उन्होंने ब्रिसबेन के मैदान में 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिससे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के गाबा में नहीं हारने का घमंड तोड़ा था. इसी तर्ज पर ऋषभ पंत अब फिर से ऑस्ट्रेलिया के सामने तीसरे और गाबा टेस्ट मैच में धमाकेदार पारी खेलकर मैच जिताना चाहेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के मैदान में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-