टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ऋषभ पंत को गाबा टेस्ट से पहले लगी चोट, एडिलेड के मैदान सिर पर लगी गेंद, सामने आया चिंता बढ़ाने वाला Video

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ऋषभ पंत को गाबा टेस्ट से पहले लगी चोट, एडिलेड के मैदान सिर पर लगी गेंद, सामने आया चिंता बढ़ाने वाला Video
एडिलेड में इंजरी के बाद ऋषभ पंत

Story Highlights:

Rishabh Pant : एडिलेड में टीम इंडिया को मिली हार

Rishabh Pant : टीम इंडिया के लिए बुरी खबर

Rishabh Pant : नेट्स सेशन में ऋषभ पंत के लगी चोट

Rishabh Pant, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान में खेला जाना हैं. एडिलेड टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिन में हारने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी कहीं नहीं गए और इसी मैदान पर पिछले दो दिन से अभ्यास कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई और अभ्यास के दौरान ऋषभ पंत चोटिल नजर आए तो मेडिकल टीम उनको घेर कर खड़ी हो गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है. 

ऋषभ पंत हुए चोटिल 


टीम इंडिया के अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल बैटिंग कर रहे थे. तभी एक नेट्स में ऋषभ पंत के शरीर के ऊपरी हिस्से में गेंद लगी तो वह पिच में बैठ गए और टीम इंडिया के फिजियो उनके पास खड़े नजर आए. पंत के हेलमेट में गेंद लगी तो उनका कनकशन टेस्ट भी किया. इसी घटना का वीडियो एडिलेड से सामने आया है.हालांकि पंत की चोट कितनी गंभीर है या फिर वह ठीक है. इसको लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन अगर पंत की चोट गंभीर होती है तो फिर टीम इंडिया के लिए गाबा टेस्ट मैच जीतना काफी मुश्किल हो जाएगा. 

ऋषभ पंत ने गाबा में पिछली बार दिलाई थी जीत 


ऋषभ पंत की बात करें तो पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर साल 2021 में उन्होंने ब्रिसबेन के मैदान में 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिससे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के गाबा में नहीं हारने का घमंड तोड़ा था. इसी तर्ज पर ऋषभ पंत अब फिर से ऑस्ट्रेलिया के सामने तीसरे और गाबा टेस्ट मैच में धमाकेदार पारी खेलकर मैच जिताना चाहेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के मैदान में खेला जाना है. 

ये भी पढ़ें :-