एडिलेड में भारत की हार के बाद इंग्लैंड के माइकल वॉन ने टेस्ट क्रिकेट में बड़े बदलाव की रखी मांग, कहा - 5 दिन का नहीं बल्कि इसे...

एडिलेड में भारत की हार के बाद इंग्लैंड के माइकल वॉन ने टेस्ट क्रिकेट में बड़े बदलाव की रखी मांग, कहा - 5 दिन का नहीं बल्कि इसे...
माइकल वॉन और दूसरी तरफ विराट कोहली व रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट मैच हारी टीम इंडिया

IND vs AUS : ढाई दिन में ही समाप्त हो गया मैच

IND vs AUS : माइकल वॉन ने उठाई बड़ी मांग

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच जहां चौथे दिन समाप्त हो गया था. वही इसके बाद एडिलेड में खेला जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया. इस तरह लगातार टेस्ट क्रिकेट में होते बदलाव और पांच दिन तक नहीं चलने वाले गेम को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़े बदलाव की मांग आईसीसी के सामने रख दी है. उनका मानना है कि अब टेस्ट क्रिकेट को पांच दिन की बजाए चार दिन का कर देना चाहिए. 


तीन दिन में खत्म होने वाले मैचों में हुआ इजाफा 


बीते कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में टीमें एक अलग ही तरह का ब्रांड क्रिकेट खेलती हुई नजर आ रहीं हैं. इंग्लैंड ने जहां बैजबॉल स्टाइल इजाद किया तो बाकी देश भी अपने अंदाज में रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं. इस कड़ी में पिछले 50 टेस्ट मैचों में नजर डालें तो सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही बराबरी पर समाप्त हुए हैं. जबकि इसके दो तिहाई मैच चौथे दिन और तीसरे दिन या उससे पहले समाप्त होने मैचों की संख्या में 21 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इन्हीं आंकड़ों को देखकर माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया. 


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सेन स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

वर्ल्ड क्रिकेट में अब ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अद्भुत तरीके से फैन का मनोरंजन कर रहे हैं. इसलिए गुरुवार को टेस्ट मैच शुरू करो और इसे चौथे दिन यानि रविवार को समाप्त कर देना चाहिए. मेरा मानना ​​है कि चार दिवसीय क्रिकेट का शेड्यूल बनाना आसान होगा. हर किसी के लिए यह समझना आसान होगा कि टेस्ट मैच, हर गुरुवार को शुरू होता है जब हम टेस्ट मैच खेल रहे होते हैं और यह रविवार को खत्म होता है...अगर मैच रविवार तक चलता है.


माइकल वॉन ने आगे कहा, 

ईमानदारी से कहूं  तो अब खिलाड़ी जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं और अपना खेल दिखाते हैं. वो सभी उस तरह नहीं खेलते जैसे मैं खेलता था या 80 और 90 के दशक की कुछ टीमें खेला करती थीं. वो टेस्ट क्रिकेट को इस तरह से खेल रहे हैं कि जल्द से जल्द रिजल्ट हासिल करना चाहते हैं. इसलिए मेरा मानना ​​है कि दुनिया भर के प्रशासकों को इस बात पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है कि क्या पांच (दिनों) के खेल को चार (दिनों) करने का समय आ गया है.

 

बड़ी खबर: मोहम्मद सिराज-ट्रेविस हेड को झगड़ा करने पर ICC ने दी सजा, भारतीय खिलाड़ी को हुआ तगड़ा नुकसान