Virat Kohli, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अब तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एडिलेड में हार के जमकर अभ्यास करने का फैसला किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अभी एडिलेड में ही अभ्यास कर रही है और ब्रिसबेन के लिए रवाना नहीं हुई है. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी बैटिंग के साथ-साथ के बड़ा फैसला किया. जिसका नजारा अभ्यास के दौरान देखने को मिला.

कबसे शुरू होगा तीसरा टेस्ट ?
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो पर्थ में टीम इंडिया ने जीत से आगाज किया था. लेकिन पिंक बल से होने वाले एडिलेड टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. अब 1-1 से सीरीज बराबर होने पर टीम इंडिया 14 दिसंबर से तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेलने उतरेगी. जिसमें एक बार फिर ऋषभ पंत धमाल मचाकर टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे. जबकि पर्थ टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले विराट कोहली अब गाबा के मैदान में फिर से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: -