बूचड़खाने का मेमना...रोहित शर्मा को लेकर भारतीय क्रिकेटर ने ये क्या कह दिया, बोले- छोड़ दो ओपनिंग

बूचड़खाने का मेमना...रोहित शर्मा को लेकर भारतीय क्रिकेटर ने ये क्या कह दिया, बोले- छोड़ दो ओपनिंग
पैट कमिंस के हाथों आउट होने के बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन

Highlights:

डोडा गणेश ने रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है

गणेश ने कहा कि रोहित को ओपनिंग नहीं करनी चाहिए

गणेश ने कहा कि रोहित बूचड़खाने के मेमने जैसे हैं

टीम इंडिया के पूर्व पेसर डोडा गणेश ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को चेतावनी दी है. गणेश ने ब्रिसबेन टेस्ट से ठीक पहले टीम के कप्तान को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. दोनों टीमों के बीच गाबा के मैदान पर तीसरा टेस्ट खेला जाना है. इस बीच गणेश ने कहा कि रोहित की हालत इस वक्त ऐसे है जैसे वो बूचड़खाने के मेमना हों. गणेश ने एक्स पर कहा कि, रोहित शर्मा पहले ही आत्मविश्वस और रन बनाने में पीछे हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए लेकिन ये गलत है. 

डोडा गणेश ने आगे कहा कि, ये कोई सीरीज किसी और देश में नहीं खेली जा रही है जहां वो बल्ला चलाएंगे और रन आ जाएगा. अगर वो ओपनिंग करेंगे तो बूचड़खाने का मेमना जैसा होगा. 

रोहित को नहीं करनी चाहिए ओपनिंग: गणेश

बता दें कि पर्थ टेस्ट से पहले रोहित शर्मा पिता बने थे और इसी के चलते उन्होंने पहला मुकाबला मिस किया था. ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई. चूंकी पहले टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग में धमाका किया था. ऐसे में दूसरे टेस्ट में रोहित ओपनिंग में नहीं उतरे और मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए आए. हालांकि रोहित दोनों पारियों में फ्लॉप रहे. रोहित का रिकॉर्ड सेना देशों में ज्यादा खास नहीं रहा है. रोहित ने 46 पारी में 30 से भी कम की औसत से रन बटोरे हैं. वहीं ओपनर के तौर पर उनकी औसत 37.8 की है. 

रोहित का रिकॉर्ड इंग्लैंड में अच्छा है लेकिन गाबा के मैदान पर उनके लिए अलग चैलेंज होने वाला है. ऑस्ट्रेलियाई पिचें बाउंस के लिए जानी जाती हैं. और इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अटैक करने पैट कमिंस और जोश हेजलवुड आएंगे. पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी रोहित को लेकर अपना बयान दिया है. रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा को ओपन करना चाहिए. वो इस जगह पर आक्रामक होकर खेल सकते हैं. क्योंकि मिडिल ऑर्डर में वो कमजोर दिखे और उनकी बॉडी लैंग्वेज भी वैसी ही थी. 

इसके अलावा लेजेंड्री ओपनर सुनील गावस्कर ने भी केएल राहुल को लेकर बयान दिया था और कहा था कि रोहित को ओपनिंग में ही आना चाहिए. हालांकि कई लोग यहां अपनी अलग अलग राय दे रहे हैं लेकिन अंत में यही देखना होगा कि रोहित किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं.

ये भी पढ़ें: 

ऑस्ट्रेलियाई से बुलावा आते ही मोहम्मद शमी ने रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर, टीम को दिलाई रोमांचक जीत

बड़ी खबर: मोहम्मद सिराज-ट्रेविस हेड को झगड़ा करने पर ICC ने दी सजा, भारतीय खिलाड़ी को हुआ तगड़ा नुकसान

'जसप्रीत बुमराह को बेस्ट कहना जल्दबाजी होगी...', कपिल देव ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच क्यों कहा ऐसा