IND vs AUS : एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा करीब छह साल बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए. लेकिन रोहित शर्मा बल्ले से फ्लॉप रहे और सिर्फ तीन रन के निजी स्कोर पर ही स्कॉट बोलैंड के सामने एलबीडबल्यू आउट हो गए. इस तरह रोहित के आउट होने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने उनके मजे लिए कमेंट्री के दौरान बड़ा बयान दिया.
रोहित शर्मा के एडम गिलक्रिस्ट ने लिए मजे
दरअसल, भारत के एडीलेड में पहली पारी के दौरान 81 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए और 23 गेंद में सिर्फ तीन रन ही बना सके. पारी के 26वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की पांचवीं गेंद पर वह एलबीडबल्यू आउट होकर चलते बने. इस दौरान कमेंट्री करने वाले एडम गिलक्रिस्ट ने कहा,
जोश हेजलवुड पर्थ के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट गेंदबाज रहे थे. लेकिन उनके रिप्लेसमेंट के तौरपर स्कोर बोलैंड भी खराब नहीं है. अगर हेजलवुड होते तो शायद रोहित शर्मा वाली बॉल स्टंप पर नहीं लगती. क्योंकि बोलैंड गेंद को स्किड कराना जानते हैं. यहां पर ऐसा ही कुछ हुआ और रोहित शर्मा का फ्रंट फुट अटक गया. उनके लिए गुड नाइट.
180 रन पर सिमटी टीम इंडिया
वहीं मैच की बात करें तो भारत के लिए पहली पारी में नंबर-सात पर बल्लेबाजी करने वाले नितीश कुमार रेड्डी ने बोलैंड और स्टार्क के सामने शानदार छक्के लगाए. उन्होंने 54 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 42 रन बनाए. जिससे भारत ने गिरते-पड़ते पहली पारी में 180 रन बनाए. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक छह विकेट मिचेल स्टार्क ने झटके. अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जल्द से जल्द समेटकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-