'अब मुझे समझ आ गया है कि दिमाग...', फॉलोऑन टालने पर टीम इंडिया के जश्‍न का मजाक उड़ाने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों को रोहित शर्मा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

'अब मुझे समझ आ गया है कि दिमाग...', फॉलोऑन टालने पर टीम इंडिया के जश्‍न का मजाक उड़ाने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों को रोहित शर्मा ने दिया मुंहतोड़ जवाब
रोहित शर्मा

Highlights:

गाबा टेस्‍ट में टीम इंडिया पर एक समय फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था.

जसप्रीत और आकाशदीप ने भारत को फॉलोऑन से बचा लिया था.

पैट कमिंस की गेंद पर आकाशदीप ने चौका लगाया था.

रोहित शर्मा ने फॉलोऑन टालने पर टीम इंडिया के जश्‍न का मजाक उड़ाने वाली ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियोंको मुंहतोड़ जवाब दिया है. दरअसल गाबा टेस्‍ट में टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, मगर जसप्रीत बुमराह  और आकाशदीप ने मिलकर भारत को फॉलोऑन से बचा लिया. दोनों के बीच  47 रन की पार्टनरशिप हुई थी. आकाशदीप ने पैट कमिंस के 74.2 ओवर में चौका जड़कर जैसे ही टीम इंडिया से फॉलोऑन से बचाया, ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली, रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर समेत पूरी टीम जश्‍न से जूझ उठी.

टीम इंडिया के इस जश्‍न पर ऑस्‍ट्रेलिया प्‍लेयर्स ने मजाक उड़ाया था. ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया में भी टीम इंडिया के जश्‍न पर सवाल खड़े किए गए थे. ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी और मीडिया ने भारतीय टीम के जश्‍न पर हैरानी जताई थी, क्‍योंकि उसके बाद भी टीम करीब 200 रन पीछे थी. नाथन लायन  ने फॉक्‍स क्रिकेट से टीम इंडिया के जश्‍न को लेकर कहा था- 

खेल के बाद हमने इस बारे में बात की और हम उनके रिएक्‍शन देखकर हैरान थे. खासकर जिस तरह से हमने ये खेल खेला और मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने खेले, उस पर हमें बहुत गर्व होना चाहिए. 

ब्रेड हेडन और ब्रेट ली ने भी टीम इंडिया के जश्‍न पर हैरानी जताई थी. हेडन का तो कहना था-

उनके रिएक्‍शन में मुझे हैरान कर दिया. उन्होंने बस फॉलो-ऑन पास किया, वे अभी भी खेल में बहुत पीछे हैं. 

अब ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर्स के बयान का रोहित ने करारा जवाब दिया. गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय कप्‍तान ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

 उस वक्‍त जश्‍न में कुछ भी गलत नहीं था. इससे कोई लेना देना नहीं है. मैं यहां कई बार आ चुका हूं और समझता हूं कि माइंड गेम क्या होते हैं. निजी तौर पर हम खेल में पीछे थे, फॉलोऑन से बचना हमारे लिए एक छोटी सी जीत थी.


ये भी पढ़ें :- 

आर अश्विन के रिटायरमेंट पर सुनील गावस्‍कर ने उठाया सबसे बड़ा सवाल, कहा- सीरीज खत्‍म होने के बाद मैं...

आर अश्विन के वे धांसू रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना मुश्किल ही नहीं दुनिया के किसी भी खिलाड़ी के लिए नामुकिन हैं!

R Ashwin Replacements: वाशिंगटन सुंदर ही नहीं ये खिलाड़ी बनेंगे टीम इंडिया में अश्विन के उत्तराधिकारी! 26 साल का धुरंधर कर सकता है सबको हैरान