मोहम्‍मद शमी खेलेंगे बॉर्डर- गावस्‍कर ट्रॉफी! एडिलेड में हार के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय गेंदबाज को लेकर दी बड़ी अपडेट

मोहम्‍मद शमी खेलेंगे बॉर्डर- गावस्‍कर ट्रॉफी! एडिलेड में हार के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय गेंदबाज को लेकर दी बड़ी अपडेट
रोहित शर्मा और मोहम्‍मद शमी

Highlights:

मोहम्‍मद शमी ने बीते दिनों मैदान पर वापसी की.

उनका सामान ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच चुका है.

रोहित शमी की फिटनेस को लेकर सतर्क

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की ताकत बढ़ने वाली है. मोहम्‍मद शमी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. एडिलेड टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हारने के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने शमी को लेकर बड़ी अपडेट दी है. इस सीरीज में शमी के खेलने की उम्‍मीद है. उनके लिए दरवाजे खुले हुए हैं. बीते दिन आई एक रिपोर्ट के अनुसार शमी आखिरी दो टेस्ट भारत की ओर से खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. उनकी किट ऑस्ट्रेलिया भेजी जा चुकी है. बस वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी से फिटनेस सर्टिफिकेट का इंतजार है.

रिपोर्ट के अनुसार वो ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकते हैं, लेकिन उनका उसमें खेल पाना मुश्किल है. अब एडिलेड टेस्‍ट खत्‍म होने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रोहित से शमी को लेकर सवाल पूछा गया. उन्‍होंने कहा- 

निश्चित रूप से. दरवाजे पूरी तरह से खुले हैं. हम मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में उनके घुटनों में कुछ सूजन आ गई थी. हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते, जहां वो मैच के दौरान बाहर हो जाए.

रोहित ने आगे कहा- 

हम सुनिश्चित होना चाहते हैं.  हम उन पर दबाव नहीं डालना चाहते. BCCI की मेडिकल टीम उनकी मॉनिटरिंग कर रही है. वो जो कह रहे हैं, हम उस पर विचार करेंगे. हमें सावधानी रखनी होगी. दरवाजे खुले हैं. 

 

 

एनसीए मेडिकल टीम करेगी जांच

शमी इस वक्‍त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं. उनकी टीम प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है, जो 9 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मैच के बाद शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं. माना जा रहा है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले के बाद एनसीए मेडिकल टीम के चीफ डॉक्टर नितिन पटेल और स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग ट्रेनर निशांत बोरदोलोई उनकी जांच करेंगे. इसके बाद फिटनेस सर्टिफिकेट जारी होगा.
शमी चोट की वजह से वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. बीते दिनों ही उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट से मैदान पर वापसी की.  

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: टीम इंडिया की इस एक गलती ने ऑस्ट्रेलिया की मौज करा दी, एडिलेड में 3 दिन में गंवाना पड़ा टेस्ट

IND vs AUS: 'ऐसा मत कर तू', यशस्वी जायसवाल रन के लिए नहीं भागे तो शुभमन गिल ने लगाई डांट, एडिलेड टेस्ट में यह क्या हुआ

Siraj vs Head: 'अगर ऐसे खेलना है तो...', मोहम्मद सिराज से झगड़े पर ट्रेविस हेड ने किया खुलासा, बोले- मैंने तो तारीफ की थी