Exclusive, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी कुर्बानी दी और खुद को ओपनिंग से दूर कर लिया. जबकि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग करते नजर आए. ऐसे में भारत को जब एडिलेड में हार मिली तो पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को वापस ओपनिंग में आने की सलाह दे डाली.
रोहित शर्मा को ओपनिंग में वापस आना चाहिए
एडिलेड टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए केएल राहुल (6 रन पहली पारी,1 रन दूसर पारी) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि करीब छह साल बाद मिडिल ऑर्डर में आने वाले रोहित शर्मा भी फ्लॉप रहे. ऐसे में सुनील गावस्कर ने आज तक से बातचीत में रोहित शर्मा को लेकर कहा,
सबसे पहले तो हमें याद रखना चाहिए कि राहुल ने ओपनिंग क्यों की थी. उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया से जुड़ नहीं सके थे. अब रोहित को अपने नियमित स्थान पर वापस आ जाना चाहिए.
सुनील गावस्कर ने आगे कहा,
मैं समझ सकता हूं कि दूसरे टेस्ट मैच में उनको (राहुल) ओपनर के तौरपर क्यों रखा गया. उन्होंने पर्थ में जायसवाल के साथ 200 रनों की साझेदारी निभाई थी. लेकिन इस टेस्ट मैच में वह रन नहीं बना सके तो मेरे हिसाब से राहुल को फिर से नंबर पांच या नंबर छह पर चले जाना चाहिए. जबकि रोहित को ओपनिंग में आना चाहिए. क्योंकि तेजी से रन बनाते हुए वह ओपनिंग में आकर शतक भी ठोक सकते हैं.
कबसे शुरू होगा तीसरा टेस्ट ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों क टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 295 रन से जीत दर्ज की तो उसके बाद पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हार मिली. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के मैदान में 14 दिसंबर से खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-