IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच अब बराबरी की तरफ बढ़ चुका है. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 445 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में फॉलोऑन बचाते हुए 260 रन बनाए. जिससे भारत अभी 185 रन पीछे है और उसके कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया. गावस्कर का मानना है कि अगर रोहित शर्मा ने मेलबर्न और सिडनी के मैदान में रन नहीं बनाए तो वह खुद कप्तानी से इस्तीफ़ा दे देंगे.
रोहित शर्मा खुद कप्तानी से देंगे इस्तीफ़ा
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा ने एक बड़ा फैसला किया और खुद को करीब छह साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग से हटाकर मिडिल ऑर्डर की तरफ धकेला. लेकिन रोहित शर्मा का बल्ला मिडिल ऑर्डर में अभी तक पूरी तरह से फ्लॉप रहा है. जिसके बाद सोशल मीडिया में रोहित को लेकर कई फैंस कह रहे हैं कि अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट से दूर हो जाना चाहिए. इस बीच सुनील गावस्कर ने 37 साल के हो चुके रोहित शर्मा के लिए एबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
मेरे ख्याल से रोहित को अगले कुछ मैचों में और खेलने का मौक़ा मिलेगा, लेकिन मेरे ख्याल से ये उनका अंत होगा. अगर उन्होंने आने वाले मैचों में रन नहीं बनाए तो मुझे लगता है कि वह खुद से कप्तानी छोड़ देंगे. क्योंकि वह बहुत ही ईमानदार क्रिकेटर है और टीम पर बोझ नहीं बनना चाहेंगे. वह एक ऐसा क्रिकेटर है जो भारतीय क्रिकेट की बहुत परवाह करता है.
सुनील गावस्कर के बाद चेतेश्वर पुजारा ने रोहित शर्मा को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो में कहा,
मेरे ख्याल से उनको स्टंप लाइन पर आने वाली गेंद काफी परेशान कर रही है. क्योंकि वह एलबीडबल्यू या फिर क्लीन बोल्ड हो रहे हैं. जो कि उनके लिए चिंता का विषय है.
रोहित शर्मा का खराब दौर जारी
रोहित शर्मा की बात करें तो दूसरी बार पिता बनने के चलते वह पर्थ टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे. इसके बाद एडिलेड टेस्ट मैच को दोनों पारियों में 3 और 6 रन ही बना सके थे. जबकि गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 10 रन ही आए. इस तरह लगातार बैटिंग में फ्लॉप होते रोहित शर्मा अब टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट को लेकर भी बड़ा फैसला ले सकते हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया आने से पहले घर में बांग्लादेश व न्यूजीलैंड के सामने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में सिर्फ एक ही बार 52 रन बना सके हैं.
ये भी पढ़ें :-
ऑस्ट्रेलिया कैसे जीत सकती है भारत के सामने गाबा टेस्ट? बारिश के बीच इस नियम का कर सकती है इस्तेमाल