रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट शुरू होना है. रोहित हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. लेकिन वह अभी परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं. इस वजह से दूसरे टेस्ट से ही भारतीय टीम का हिस्सा बन पाएंगे. रोहित की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में कप्तानी संभालेंगे. वे अभी टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और कप्तान के नहीं रहने पर कमान उन्हें ही मिलेगी. टेस्ट में बुमराह दूसरी बार कप्तानी करेंगे. इससे पहले उन्होंने 2022 में इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी संभाली थी. तब रोहित शर्मा कोविड-19 होने के चलते नहीं खेल पाए थे.
दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने बीसीसीआई को बताया है कि उन्हें पत्नी के साथ रहने के लिए कुछ समय चाहिए होगा. उनकी पत्नी रितिका ने 15 नवंबर को ही बेटे को जन्म दिया है. रिपोर्ट में बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा गया है, हम उम्मीद कर रहे थे कि वह रवाना हो जाएगा लेकिन उसने बीसीसीआई को जानकारी दी कि वह अभी नहीं जा सकता क्योंकि उसे थोड़ा समय लग जाएगा. वह एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा. पहले और दूसरे टेस्ट के बीच में नौ दिन का अंतराल है इसलिए रोहित तब उपलब्ध होंगे.
पडिक्कल को रोकेगी टीम इंडिया
इस बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट देवदत्त पडिक्कल को पर्थ टेस्ट से पहले रोकने जा रही है. वह इंडिया ए स्क्वॉड के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं. रोहित के नहीं होने और शुभमन गिल को अंगुली में चोट लगने के चलते भारतीय टीम अतिरिक्त बल्लेबाज चाहती है. ऐसे में पड्डिकल को पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
भारत को ऑस्ट्रेलिया में खेलने हैं पांच टेस्ट
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट खेलने हैं. पर्थ के बाद एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी मे बाकी मुकाबले होंगे. जनवरी 2025 में यह दौरा समाप्त होगा. भारत ने अपने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी. लेकिन अभी भारतीय टीम की हालत कमजोर है. उसे घर पर न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से सफाया झेलना पड़ा था. इस वजह से उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की संभावनाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं.
- IND vs AUS: गंभीर के चहेते का पहले टेस्ट में हो सकता है डेब्यू, प्रैक्टिस मैच में बुमराह के साथ संभाली नई बॉल, बल्लेबाजों की बजाई बैंड
- 'गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बोला हमला, कहा- रोहित और विराट कोहली की...