IND vs AUS : सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की विरासत को कौन बढाएगा आगे? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने शुभमन गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का लिया नाम

IND vs AUS : सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की विरासत को कौन बढाएगा आगे? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने शुभमन गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का लिया नाम
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

Highlights:

IND vs AUS : भारत ने जीता पर्थ टेस्ट मैच

IND vs AUS : यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में खेली ऐतिहासिक पारी

IND vs AUS : सचिन और कोहली की विरासत को आगे ले जाएंगे जायसवाल

IND vs AUS : पर्थ के मैदान में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के भी तमाम दिग्गजों का दिल जीत लिया. जायसवाल  ने 161 रनों की बेजोड़ पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने बड़ा बयान दिया. उनका मानना है कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की विरासत को शुभमन गिल नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल ही आगे लेकर जा सकते हैं. 

ग्रेग चैपल ने क्या कहा ?


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ग्रेग चैपल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में अपने कॉलम में लिखा, 

ये युवा सलामी बल्लेबाज निडर है और सचिन तेंदुलकर व विराट कोहली की विरासत को आगे बढ़ाकर ले जा सकता है. जायसवाल का क्रिकेट सफर दिखाता है कि भारत ने बुनियादी ढांचे कितने मजबूत हैं और कैसे वर्ल्ड क्रिकेट में उसने अपना दबदबा बनाया है. भारत के लिए खेलने का सपना पूरा करने के लिए उसे तमाम बेस्ट कॉम्पटीशन में जीतकर आगे आना पड़ा. 10 साल की उम्र में ये युवा बल्लेबाज मुंबई आ गया था. 

चैपल ने आगे लिखा, 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना एक बेहद मुश्किल काम है. ये देखते हुए कि उसके अंदर गजब की प्रतिभा है. भारत में इतने सारे खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. लेकिन कई खिलाड़ियों को तो उनके प्रदेश की टीम में भी जगह नहीं मिलती है. 


 

वहीं यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट मैच में 161 रनों की पारी खेलने के बाद आस्ट्रेलियाई टीवी प्रसारक मार्क हॉवर्ड से कहा, 

ये ऐसी चीज (मेरी कहानी) है, जो मुझे आत्मविश्वास देती है कि मैं किसी भी स्थिति से बाहर निकल सकती है. मैंने हमेशा संघर्षो का सामना किया और इसके लिए मैं हमेशा तैयार रहता हूं. मुझे चैलेंज में मजा आता है और हर एक लड़ाई को जीतना चाहता हूं. 

 

ये भी पढ़ें:-