बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की बैटिंग को तहस-नहस करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बॉलैंड ने सिडनी टेस्ट में जीत के बाद मासूमियत भरा बयान दिया है. बॉलैंड ने इस सीरीज में तीन टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 21 विकेट लिए. एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में उन्होंने गेंद से तबाही मचा दी थी.
सिडनी टेस्ट में भी उन्होंने कुल 10 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की छह विकेट से जीत में बड़ा योगदान दिया. इस जीत के बाद उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें नहीं लगा था कि उन्हें इस सीरीज में ज्यादा मौका मिलेगा, मगर वो इसके बावजूद ज्यादा तैयार थे. वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे. अवॉर्ड के बाद उन्होंने कहा-
यह बहुत बढ़िया रहेगा. पिछले कुछ महीने वाकई बहुत मजेदार रहे हैं. मुझे नहीं लगता था कि मैं इस सीरीज में बहुत ज्यादा हिस्सा लूंगा, लेकिन मैं तैयार था. बस अपने शरीर को सही किया. मैंने जिम जाकर थोड़ा वर्क किया और मैं यहां हूं.
ऑस्ट्रेलिया की जीत पर बॉलैंड ने कहा-
यह शानदार था. भारत के खिलाफ 3-1 से जीतना, काफी समय से नहीं हुआ था. यह शानदार था. जब भी संभव हुआ मैं इस भूमिका को निभाकर खुश हूं.
बॉलैंड का प्रदर्शन
सिडनी टेस्ट में बॉलैंड ने पहले तो 4 विकेट लेकर टीम इंडिया को 185 रन पर ऑलआउट करने में बड़ी भूमिका निभाई. इसके बाद दूसरी पारी में छह विकेट लेकर भारतीय टीम को 157 रन पर ऑलआउट कर दिया.जिससे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 162 रन का ही टारगेट रख पाई, जिसे मेजबान ने चार विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम सिडनी में जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है, जहां अब उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा. जिसके बीते दिनों पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी.