एडिलेड टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच रन को लेकर गलतफहमी हो गई. हालांकि बाद में रन पूरा कर लिया गया लेकिन इस घटना ने गिल को गुस्सा दिला दिया. उन्होंने जायसवाल से बात की और समझाया कि जब रन का मौका आए तब दौड़ना चाहिए. दोनों के बीच यह वाकया भारतीय पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर हुआ. यह ओवर पैट कमिंस ने फेंका. जायसवाल बाद में स्कॉट बॉलैंड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हो गए. उन्होंने 24 रन की पारी खेली.
शुभमन ने दूसरी पारी में छठे ओवर की पहली गेंद को लेग साइड में खेला और रन के लिए दौड़े. लेकिन जायसवाल ने पहले मना कर दिया, बाद में दौड़ गए और एक रन बन गया. इसके बाद नॉन स्ट्राइक पर खड़े शुभमन ने जायसवाल से तेज आवाज में कहा, 'ऐसा मत कर तू. मैं तूझे सही कॉल ही दूंगा.' इस दौरान जायसवाल ने समझाना चाहा कि क्यों वे रन के लिए नहीं दौड़े. हालांकि दोनों ने बात को समझा और आगे बढ़ गए.
जायसवाल का बॉलैंड ने किया शिकार
शुभमन और यशस्वी दोनों ने इसके बाद तेजी से रन जुटाते हुए भारत को हावी करने की कोशिश की. हालांकि जायसवाल ज्यादा देर नहीं टिक पाए. वे बॉलैंड के स्पैल की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. उनकी पारी में चार चौके शामिल रहे. जायसवाल पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए थे. तब स्टार्क ने उन्हें मैच की पहली गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू कर दिया था.
गिल को स्टार्क ने किया बोल्ड
वहीं शुभमन गिल दूसरी पारी में 28 रन बनाने के बाद बोल्ड हो गए. उनका विकेट स्टार्क को मिला. गिल की पारी में तीन चौके शामिल रहे. वे अच्छे रंग में दिख रहे थे लेकिन स्टार्क गेंद स्टंप्स की लाइन में गिरने के बाद स्विंग होकर अंदर आई और इसका गिल के पास कोई जवाब नहीं था.