भारत के पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर अपनी भड़ास निकाली है. श्रीकांत सिराज के आक्रामक रवैये से गुस्सा हुए हैं जो उन्होंने दूसरे टेस्ट के दौरान एडिलेड के मैदान पर दिखाया था. सिराज ने गेंदबाजी में ट्रेविस हेड को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया था. श्रीकांत ने यहां हेड की पारी की तारीफ की. बता दें कि एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने 141 गेंदों पर 140 रन ठोके थे.
श्रीकांत ने सिराज को कहा पागल
यूट्यूब शो पर बात करते हुए क्रिस श्रीकांत ने कहा कि सिराज को हेड की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि हेड भारतीय गेंदबाजों को हर तरफ अटैक कर रहे थे. इस बल्लेबाज ने 17 चौके और 4 छक्के लगाए थे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत पर 157 रन की लीड हासिल की थी.
श्रीकांत ने कहा कि हेड ने भारतीय गेंदबाजों को काफी बुरी तरह मारा. अरे सिराज, तुम्हारे पास दिमाग नहीं है क्या? क्या कर रहे हो तुम? पागल हो गए हो क्या? तुम्हें उस बल्लेबाज ने हर तरफ मारा और तुमने आक्रामकता दिखाई. क्या इसे ही स्लेजिंग कहते हैं? क्या बकवास है. ये पागलपन है.
सिराज के पास दिमाग नहीं: श्रीकांत
श्रीकांत ने कहा कि, एक बल्लेबाज ने 140 रन बनाए तो उसे क्रेडिट मिलना चाहिए. उसकी पारी की तारीफ की जानी चाहिए. और तुम उसपर गुस्सा हो रहे हो. उसके सामने जोश दिखा रहे हो. तुम किस बात का गुस्सा दिखा रहे हो. क्या तुमने 10 रन पर उसे आउट किया या फिर 0 पर. उसने तुम्हें हर तरफ पिटाई की. उसने छक्का भी मारा. अश्विन को उसने स्पिनर नहीं समझा और क्रीज से बाहर निकलकर छक्का मारा.
बता दें कि सिराज की इस हरकत के बाद उनपर जुर्माना लग सकता है. दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था. हालांकि बाद में सिराज और हेड के बीच सबकुछ ठीक हो गया था और मैच के बाद दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया था. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से बातचीत भी की. प्येलर ऑफ द मैच बनने के बाद हेड ने कहा कि सिराज आए और उन्होंने इसको लेकर सबकुछ साफ किया. मुझे लगता है कि हम दोनों अब आगे की सोचेंगे. बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 बराबर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: