टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने साफ कह दिया है कि उन्हें रोहित शर्मा के भविष्य के बारे में कुच नहीं पता. ये बयान उन्होंने ऐसे वक्त में दिया है जब रोहत शर्मा बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. रोहित के बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं. मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में रोहित 10 रन से भी ज्यादा नहीं बना पाए. पर्थ टेस्ट मिस करने के बाद रोहित शर्मा ने ओपनिंग नहीं की. एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट में उन्होंने नीचे बैटिंग की. लेकिन फिर बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनकी फॉर्म वापसी हो गई.
रोहित के भविष्य पर कुछ नहीं बोल सकता: गांगुली
रोहित कप्तानी में भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. कई फैंस का कहना है कि रोहित डिफेंसिव कप्तानी कर रहे हैं. वो खिलाड़ियों को रोटेट नहीं कर पा रहे हैं. और यही कारण है कि टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. कई पूर्व कप्तानों और क्रिकेट एक्सपर्ट ने भी रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं. इसमें सुनील गावस्कर और मार्क वॉ जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है.
सौरव गांगुली ने हालांकि रोहित शर्मा के भविष्य पर कोई बयान देने से मना कर दिया. लेकिन टीवी9 बांग्ला से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, रोहित शर्मा रन नहीं बना पा रहे हैं. उन्होंने पहली पारी में काफी खराब शॉट खेला. ऐसे में अब ये देखना होगा कि वो आगे क्या करते हैं. टीम इंडिया को चाहिए की रोहित अटैक करें. मुझे नहीं पता कि रोहित के दिमाग में क्या चल रहा है. फिलहाल मेरे लिए इसपर बयान देना मुश्किल है.
विराट खराब नहीं खेल रहे: गांगुली
बता दें कि पूर्व कप्तान ने विराट कोहली की फॉर्म पर भी बड़ा बयान दिया. पर्थ के मैदान पर विराट कोहली ने शतक ठोका था लेकिन इसके बाद से अब तक कोहली अपनी ऑफ स्टम्प को नहीं बचा पा रहे हैं और हर बार कैच दे दे रहे हैं. एडिलेड और ब्रिसबेन में फ्लॉप होने के बाद कोहली मेलबर्न में भी पूरी तरह बैकफुट पर रहे.
गांगुली ने विराट कोहली को लेकर कहा कि, विराट कोहली खराब नहीं खेल रहे हैं. बस वो आउट हो जा रहे हैं. उन्होंने पर्थ में शतक ठोका था. और फिर मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में वो सेट थे. वो अच्छा खेल रहे थे.